मोरेना

छात्राओं को सुबह शाम शिक्षक करता है फोन, शिकायत पर जांच शुरू

– स्कूल में जमीन पर लेटकर प्रभारी को गालियां देता नजर आया शिक्षक, वीडियो वायरल, मामला कन्या विद्यालय सबलगढ़ का

मोरेनाDec 18, 2024 / 03:06 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शासकीय कन्या उ मा वि सबलगढ़ का एक मामला सामने आया है, जिसमें छात्राओं ने प्राचार्य से लिखित में शिकायत की थी कि शिक्षक हमको सुबह शाम फोन करता है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
छात्राओं ने शिकायत में कहा है कि हमारी कक्षा दस में शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ का पीरियड नहीं हैं, उसके बाद भी कक्षा में आते हैं और सुबह छह और रात नौ बजे फोन करके पढ़ाई लिखाई के अलावा इधर- उधर की बातें करते हैं। छात्राओं ने कहा कि शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ को हमारी कक्षा में न भेजें। छात्राओं की उक्त शिकायत को प्रभारी प्राचार्य ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ भेजा गया है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में एसडीएम ने भी शिक्षक को नोटिस जारी किया है। वहीं शिक्षक राजेन्द्र धाकड़ का एक वीडियो सोशल साइड पर वायरल हो रहा है, उसमें वह स्कूल परिसर में जमीन पर पड़े हैं और प्रभारी प्राचार्य को गालियां देते नजर आ रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / छात्राओं को सुबह शाम शिक्षक करता है फोन, शिकायत पर जांच शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.