महापौर बोलीं, काम करो, वरना यहां से जाइए, गंदगी देख निगम अफसरों पर भडक़ीं
– निगम अमले के साथ सडक़ों पर उतरी महापौर, आयुक्त ने कहा, शहर के गंदगी फैला रहे मॉल, होटल संचालक और शराब दुकानदारों पर करें चालान, लापरवाह कर्मचारी भी नहीं बचेंगे
मुरैना. शहर की सडक़ों पर लगे गंदगी के ढेरों को देखकर महापौर शारदा सोलंकी ने निगम अफसरों पर नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे काम चाहिए, काम करो वरना यहां से जाइए। महापौर नगर निगम अमले के साथ शहर की सडक़ों पर निकली, उनके साथ आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, स्वास्थ्य अधिकरी जगदीश टैगोर, सब इंजीनियर अमरनाथ व्यास सहित सफाई अमला मौजूद रहा। मेला ग्राउंड स्थित महापौर के बंगले पर बुधवार की सुबह निगम अधिकारी व कर्मचारी एकत्रित हुए। वहां से पूरा अमला एम एस रोड पर निकला। सुबह नौ बजे भोज भवन के सामने पड़े कचरे के ढेर को देखकर महापौर ने नाराजगी जताई। यहां होटल और हास्पीटल को कचरा पड़ा मिला। उन्होंने होटल व हास्पीटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद 9:12 बजे बिजली घर के सामने पहुंचे। यहां कचरे में बड़ी संख्या में नारियल पड़े थे। महापौर ने सफाई के नोडल सब इंजीनियर अमरनाथ व्यास, स्वास्थ्य अधिकारी जगदीश टैगोर व सफाई दरोगा को कड़ी फटकार लगाई। आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने जिम्मेदारों से कहा कि जिस दुकान से नारियल फेंके गए हैं, उसका पता करो और उसके खिलाफ कार्रवाई करो। इसके बाद 9:33 बजे महापौर नाला नंबर दो पर पहुंचे। यहां भी कचरे का ढेर लगा मिला। यहां चित्रकूट मिष्ठान भंडार संचालक का चालान करने के निर्देश दिए। 9:40 बजे गोपीनाथ की पुलिया पर भी कचरे के ढेर लगा मिला। यहां सफाई दरोगा दाताराम के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं बालाजी प्लाजा के सामने कचरा पड़ा था इसलिए यहां दुकानदारों के चालान करने को संबंधितों से कहा गया। सुबह 9:50 बजे मिल एरिया रोड के पास पहुंचे, वहां भी कचरे का ढेर लगा था। यहां बड़ी संख्या मे दवाइयां पड़ी थीं। संबंधित नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / महापौर बोलीं, काम करो, वरना यहां से जाइए, गंदगी देख निगम अफसरों पर भडक़ीं