सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी कपिल (25) पुत्र शकील अहमद निवासी तिलक नगर आरैया उप्र, शमीम (30) पुत्र उमर फारुख निवासी राहतगढ़ पशु अस्पताल के पास सागर मप्र, जयबबूल (20) पुत्र नहीम खान निवासी राहत नगर जिला सागर म प्र, वसीम (28) पुत्र नसीम खान निवासी तिलक नगर जमालबाह औरैया उप्र, रुस्तम (32) पुत्र हालिस कुर्रेशी निवासी राहतगढ़ जिला सागर म प्र को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।