scriptकंटेनर को बनाया स्लीपर कोच, 50 भैंस भरकर ले जा रहे थे आरोपी | The container was converted into a sleeper coach, the accused were car | Patrika News
मोरेना

कंटेनर को बनाया स्लीपर कोच, 50 भैंस भरकर ले जा रहे थे आरोपी

– सिविल लाइन पुलिस ने छौंदा टोल से पकड़ा, सागर से जा रही थीं आगरा

मोरेनाApr 08, 2024 / 02:53 pm

Ashok Sharma

कंटेनर को बनाया स्लीपर कोच, 50 भैंस भरकर ले जा रहे थे आरोपी

कंटेनर को बनाया स्लीपर कोच, 50 भैंस भरकर ले जा रहे थे आरोपी

मुरैना. सिविल लाइन थाना पुलिस ने छौंदा टोल से एक कंटेनर को पकड़ा है जिसमें से 50 भैंस जब्त की हैं। चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने कंटेनर को स्लीपर कोच का रूप दिया गया और उसमें भैंस भरकर म प्र के हिम्मतगढ़ सागर से आगरा यूपी के बूचडख़ाने में ले जाया जा रहा था।
थाना प्रभारी रामबाबू यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में गोवंश भरकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे हैं। सूचना के चलते पुलिस ने छौंदा टोल पर चेकिंग पॉइंट लगाया। चेकिंग के दौरान कंटेनर क्रमांक यूपी 80 डीटी 1976 को रोका और उसकी चेकिंग की तो कंटेनर में 50 नग मिले। जिसमें 35 भैंस और 15 पाड़ा (भैंस के बच्चे) पाए गए। आरोपी भैंसों को हिम्मतगढ़ से यूपी के आगरा के बूचडख़ाने में ले जा रहे थे। कंटेनर में नीचे ठूंस- ठूंसकर भैंस भरी थीं। उसके बाद उसमें लकड़ी के तख्ता लगाकर उसमें ऊपर भी भैंस भरी हुई थीं।
कथन
– एक कंटेनर में गोवंश की तस्करी की सूचना मिली थी। इसी के चलते छौंदा टोलटैक्स पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया। वहां वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने जो नंबर दिया, उस नंबर का आता दिखा, कंटेनर को रोककर चेक किया तो उसमें 50 नग छोटे- बड़े भैंस के मिले। ये हिम्मतगढ़ सागर मप्र से उप्र के आगरा फैक्ट्री मं ले जा रहे थे। कंटेनर से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
रामबाबू यादव, थाना प्रभारी, सिविल लाइन
इन लोगों के खिलाफ किया अपराध दर्ज
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी कपिल (25) पुत्र शकील अहमद निवासी तिलक नगर आरैया उप्र, शमीम (30) पुत्र उमर फारुख निवासी राहतगढ़ पशु अस्पताल के पास सागर मप्र, जयबबूल (20) पुत्र नहीम खान निवासी राहत नगर जिला सागर म प्र, वसीम (28) पुत्र नसीम खान निवासी तिलक नगर जमालबाह औरैया उप्र, रुस्तम (32) पुत्र हालिस कुर्रेशी निवासी राहतगढ़ जिला सागर म प्र को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wi0qw

Hindi News / Morena / कंटेनर को बनाया स्लीपर कोच, 50 भैंस भरकर ले जा रहे थे आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो