मोरेना

खानापूर्ति हो रही शिविर में, शिक्षकों की समस्याओं का नहीं हो रहा निराकरण

– कैलारस व सबलगढ़ के समस्या निवारण शिविर में नहीं आए संकुल प्राचार्य, डीइओ के चेंबर में पड़ा था ताला
– होस्टल की जगह डीइओ कार्यालय तक सिमिटा शिविर

मोरेनाJan 05, 2025 / 03:22 pm

Ashok Sharma

मुरैना. लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक व सेवानिवृत्त शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर शिविर के नाम खानापूर्ति की जा रही हैै। शिविर में नोडल अधिकारी, संकुल प्राचार्य के साथ जिला शिक्षा अधिकारी भी अनुपस्थित रहे।
शासन ने समस्याओं के त्वरित निराकरण की दृष्टि से शीतकालीन अवकाश में 31 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी 2025 तक जिला स्तर पर शासकीय बालक छात्रावास में समस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन बाद में यह शिविर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आवक जाबक कक्ष तक सिमट कर रह गया। वहीं पर शिक्षकों के आवेदन लिए जा रहे थे। यहां 31 दिसंबर को अंबाह, पोरसा, दो जनवरी का मुरैना विकासखंड एवं तीन जनवरी को जौरा व पहाडगढ़़ विकासखंड के शिक्षकों के आवेदन लिए गए। शनिवार को कैलारस व सबलगढ़ विकासखंड के शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण होना था लेकिन आवक जाबक शाखा में कोई कर्मचारी नहीं आया तो स्थापना शाखा में शिक्षकों से आवेदन लिए गए।
  • नोडल और न संकुल प्राचार्य रहे उपस्थित
    जन समस्या निवारण शिविर में शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नोडल, डीइओ और न संकुल प्राचार्य उपस्थित हुए। सिर्फ सबलगढ़ के विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी एल डंडोतिया मौजूद रहे। इस दौरान शिकायत लेकर आए शिक्षकों से आवेदन लिया, उनको पावती तक नहीं दी गई।
    क्या बोले शिक्षक
  • जनवरी महीने में एक तारीख को वेतन अन्य शिक्षकों को मिल गया लेकिन मुझे नहीं मिला है। मैं आवेदन लेकर डीइओ आफिस आया, यहां आवेदन तो ले लिया है लेकिन पावती नहीं दी है।
    उत्तम खटीक, शिक्षक, शासकीय प्रावि, माता का पुरा
  • मेरी लॉग इन आइडी नहीं खुल रही है। शिविर की सुनकर आवेदन लेकर आए, यहां आवेदन तो ले लिया लेकिन न समस्या का कोई निराकरण किया और न पावती दी गई है।
    मुकेश अग्रवाल, शिक्षक, मिडिल स्कूल बेरही गिर्द
  • शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
    शनिवार को कैलारस व सबलगढ़ के शिक्षकों की समस्या निवारण शिविर में कोई भी लिपिक और न ही कोई प्राचार्य उपस्थिति रहे। तब सभी कर्मचारियों ने एकत्रित होकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन सिंह परिहार को फोन से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया गया इसके पश्चात मप्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष परिहार मौके पर पहुंचे और सभी शिक्षक साथियों के साथ मिलकर सबलगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी पी एल डंडोतिया से बात की। और डीइओ कार्यालय पर शिक्षकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्दी ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मध्य प्रदेश शिक्षक संघ आंदोलन करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांतीय विधि प्रकोष्ठ प्रभारी श्यामवीर सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष परिहार, जिला सचिव रामावतार सिंह सिकरवार, विमलेश यादव, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कथन

Hindi News / Morena / खानापूर्ति हो रही शिविर में, शिक्षकों की समस्याओं का नहीं हो रहा निराकरण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.