मोरेना

मिस्टर एमपी ग्वालियर के राजीव साहू तो मिस्टर मुरैना बने अमित

राज्यस्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता: खिलाडिय़ों ने किया प्रदर्शन,मुरैना में नौ भार समूह में आयोजित हुई प्रतियोगिता…

मोरेनाJan 30, 2024 / 08:52 am

Sanjana Kumar

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में ग्वालियर के राजीव साहू ने मिस्टर एमपी का खिताब जीता। वहीं अमित कोटिया मिस्टर मुरैना रहे। नौ भार समूह में आयोजित इस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 0 से 55 किग्रा का विजेता मानव बडग़ोट्या रतलाम रहे। दूसरे भार समूह 55 से 60 किग्रा के विजेता फैजान अंसारी इंदौर रहे। तीसरे भार समूह 60 से 65 किग्रा के विजेता आनंद यादव उज्जैन रहे। चौथे भार समूह 65 से 70 किग्रा के विजेता राहुल नरवरिया इंदौर, पांचवे भार समूह 70 से 75 किग्रा के विजेता सुनील गोस्वामी विदिशा, छठवें भार समूह 75 से 80 किग्रा के विजेता राजीव साहू ग्वालियर, सातवें भार समूह 80 से 85 किग्रा के विजेता मुस्ताक मंसूरी नीमच, आठवीं भार समूह 85 से 90 किग्रा के विजेता प्रदीप ठाकुर देवास, नौवी आखिरी भार समूह 90 से ओपन के विजेता बल्लू तिवारी विदिशा रहे।

ये भी पढ़ें : सिंधिया के क्षेत्र में सीएम का पहला रोड शो, क्या लोकसभा चुनाव की है तैयारी?

बेस्ट मस्कुलर का खिताब सुनील के नाम

इसी क्रम में आगे चैंपियन और चैंपियन का आयोजन हुआ। जिसमें मिस्टर एमपी का खिताव राजीव साहू ग्वालियर ने अपने नाम किया, साहू को 21 हजार रुपए नगद मेडल ट्रॉफी और फूड सह्रश्वलीमेंट बतौर पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर बेस्ट पोजर रहे प्रदीप ठाकुर देवास को 10 हजार रुपए नगद मेडल सर्टिफिकेट व ट्रॉफी दी गई। बेस्ट इंप्रूव मुस्ताक मंसूरी नीमच को 10 हजार रुपए नकद मेडल सर्टिफिकेट ट्रॉफी दी गई और अंत में

ये भी पढ़ें : आज भोपाल में राम आएंगे…. की गायिका, जानिए कौन हैं ये जिनके पीएम मोदी भी है मुरीद
ये भी पढ़ें : राम आएंगे…की गायिका स्वाति मिश्रा के सुरों से सजेगा ‘लोकरंग’

Hindi News / Morena / मिस्टर एमपी ग्वालियर के राजीव साहू तो मिस्टर मुरैना बने अमित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.