मोरेना

खेलों से होता है प्रतिभाओं में निखार: डीएफओ

– महिला कबड्डी प्रतियोगिता: ग्वालियर-गुना के बीच हुआ फायनल मुकाबला, ग्वालियर विजयी
-पहला सेमीफानल ग्वालियर-भिंड के बीच हुआ, ग्वालियर की टीम जीती, दूसरे सेमीफाइनल में मुरैना की टीम को गुना ने हराया

मोरेनाOct 07, 2024 / 10:01 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/nt9nfDhP?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. खेलों से प्रतिभाओं का निखार होता है, इसलिए छात्र जीवन में खेल प्रतियोगिताओं में पार्टीसिपेट करते रहना चाहिए, उक्त उदगार डीएफओ स्वरूप दीक्षित ने व्यक्त किए। डीएफओ संभागीय महाविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह मेंं मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। समारोह की अध्यक्षता कर रहे डॉ. विनायक सिंह तोमर ने कहा कि छात्र- छात्राओं को शिक्षा के साथ खेलों से भी जुड़ाव रखें क्योंकि खेलों से हर वर्ग का व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है।
संभागस्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मुरैना, ग्वालियर, भिंड, गुना, दतिया, शिवपुरी की टीम शामिल हुई। पहला मैंच भिंड शिवपुरी के बीच हुआ, इसमें भिंड जीती। उसके बाद दतिया और गुना के बीच मुकाबला हुआ, उसमें गुना जीती। पहला सेमीफाइनल ग्वालियर भिंड के बीच हुआ उसमें ग्वालियर विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मुरैना व गुना के बीच हुआ, उसमें गुना विजयी हुई। फाइनल मुकाबला गुना ग्वालियर के बीच हुआ। जिसमें कड़ी टक्कर देते हुए ग्वालियर की महिला टीम विजयी रही। प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन स्थित हॉल में किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. इच्छित गढ़पाले सीइओ जिला पंचायत, डीएफओ स्वरूप दीक्षित, विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश श्रीवास्तव वी के जी कॉलेज ग्वालियर मौजूद रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में आयोजन सचिव डॉ. हरेन्द्र सिंह सिकरवार क्रीडा अधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना के अलावा विभिन्न जिलों के क्रीडा अधिकारी, कोच व मैंनेजर के साथ डॉ. प्रमोद नरवरिया, डॉ. परदीप सिंह, डॉ. दीपा वर्मा, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. रूपेश पल्लव, डॉ. उमेश राजपूत, वीरेन्द्र गुर्जर, मो. रफीश कुर्र्रेशी, विजेन्द्र सिंह एवं खेल विभाग के नरेन्द्र तोमर, श्याम सिकरवार सहित अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Morena / खेलों से होता है प्रतिभाओं में निखार: डीएफओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.