मुरैना के बानमौर पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक गाड़ी में बैठी महिला पुलिस को देखकर चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पुलिसवाले गाड़ी के पास पहुंचे तो महिला ने बताया कि ये लोग मुझे बेचने के लिए राजस्थान ले जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन पुरुष व दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। सभी को पकड़कर पुलिस थाने लाई तो पूछताछ में चौंका देने वाली बात सामने आई।
कोचिंग सेंटर के सीक्रेट केबिन में संचालक ने बनाए कई स्टूडेंट्स के पोर्न वीडियो
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने महिला को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक लाख 30 हजार रुपये में शादी के लिए खरीदा था और उसे शादी कराने के लिए ही राजस्थान के भरतपुर ले जा रहे हैं। वहीं पीड़ित महिला ने खरीद फरोख्त की बात कही है। उसने बताया कि वो ओडिशा की रहने वाली है। छत्तीसगढ़ में काम करती थी। उसे कुछ लोग बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मिले और उसे नौकरी का झांसा दिया। इसके बाद उसे बेच दिया। उसकी शादी शिवपुरी में 1 लाख 30 हजार रुपए में करा दी गई, जिसके रुपए महिला के भाई ने रख लिए लेकिन शादी के बाद ससुरालवाले मारपीट करने लगे और जब उसने विरोध किया तो दोबार उसे बेचने के लिए भरतपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम रघुपति लोधी, रविंद्र लोधी, भूपेंद्र जाट, कलावती लोधी, दीपिका लोधी और शारदा लोधी बताए गए हैं।