मोरेना

शातिर बदमाश लोहिया समेत सात लोगों ने किया हमला, तीन घायल, की फायरिंग

– बदमाशों ने दी धमकी- मालिक सात लाख दे नहीं तो प्लाटिंग नही कर पाएगा

मोरेनाApr 11, 2024 / 02:58 pm

Ashok Sharma

शातिर बदमाश लोहिया समेत सात लोगों ने किया हमला, तीन घायल, की फायरिंग

मुरैना. जौरा में शातिर बदमाश पप्पू लोहिया व उसके साथियों ने प्लाटिंग के विवाद को लेकर रात को लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी, फावड़े से हमला करके तीन लोगों को गंभीर चोट पहुंचाई। बदमाशों ने फायरिंग कर धमकी दी है कि सात लाख रुपए नहीं दिए तो प्लाटिंग नहीं हो पाएगी। जौरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हुकुम सिंह (36) पुत्र छोटेलाल कुशवाह निवासी धमकन जौरा द्वारा रुनीपुर रोड गुर्जा का पुरा में राम सिंह शाक्य से दो बीघा 12 विस्वा जमीन खरीदकर प्लाटिंग का काम किया जा रहा है। उसी खरीदी हुई जगह में से 27/50 के प्लाट पर हुकुम सिंह कुशवाह अपने बच्चो के रहने के लिए मकान बनवा रहा है। उस मकान की देख रेख व उसमें पड़े समान की रखवाली के लिए ऋषिकेश गुर्जर, रामनिवास कुशवाह, रामप्रीत गुर्जर मकान पर सोते हैं। 9-10 अप्रैल की दरम्यानी रात 1:30 बजे शातिर बदमाश पप्पू लोहिया निवासी उदवंत का पुरा, मोनू पंडित निवासी बघोरा, फल्ली सिकरवार निवासी खिडौरा, बंटी गोस्वामी निवासी उरहेरा निर्माणाधीन मकान पर पहुंचे और ऋषिकेश से बोले तू अपने प्लाटिंग के मालिक हुकुम सिंह कुशवाह से बोल देना कि हमें सात लाख रुपए दे नहीं तो प्लाटिंग नहीं कर पाएगा और चारों ने ऋषिकेश की लाठी, सरिया से मारपीट की जिससे ऋषिकेश के दोनों पैरो में घुटने के नीचे चोट होकर खून निकल आया। वह चिल्लाया तो उसे रामनिवास कुशवाह, रामप्रीत गुर्जर बचाने आए तभी कल्लू गोस्वामी निवासी समाधि, रामदास गुर्जर निवासी टिकटीली, उदयवीर गुर्जर निवासी उदवंत का पुरा के लाठी, रॉड लेकर आ गए और रामनिवास व रामप्रीत गुर्जर की मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई। तब रामप्रीत, रामनिवास व ऋषिकेश की चिल्लाए तो आरोपी मौके से भाग गए। उसके बाद घायल ऋषिकेश, रामप्रीत, रामनिवास को इलाज के लिए जौरा अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टर ने तीनों को मुरैना रेफर कर दिया जिनको जिला अस्पताल मुरैना में भर्ती करवाया गया है।
इनके खिलाफ किया अपराध दर्ज
जौरा पुलिस ने फरियादी हुकुम सिंह (36) पुत्र छोटेलाल कुशवाह निवासी धमकन जौरा की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू लोहिया निवासी उदवंत का पुरा, मोनू पंडित निवासी बघोरा, फल्ली सिकरवार निवासी खिडौरा, बंटी गोस्वामी निवासी उरहेरा, कल्लू गोस्वामी निवासी समाधि, रामदास गुर्जर निवासी टिकटीली, उदयवीर गुर्जर निवासी उदवंत का पुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Morena / शातिर बदमाश लोहिया समेत सात लोगों ने किया हमला, तीन घायल, की फायरिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.