जौरा पुलिस ने फरियादी हुकुम सिंह (36) पुत्र छोटेलाल कुशवाह निवासी धमकन जौरा की रिपोर्ट पर आरोपी पप्पू लोहिया निवासी उदवंत का पुरा, मोनू पंडित निवासी बघोरा, फल्ली सिकरवार निवासी खिडौरा, बंटी गोस्वामी निवासी उरहेरा, कल्लू गोस्वामी निवासी समाधि, रामदास गुर्जर निवासी टिकटीली, उदयवीर गुर्जर निवासी उदवंत का पुरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।