मोरेना

रेत माफिया की दबंगई, पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर

– हाइवे पर पौन घंटे होता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा, लगा जाम, न पुलिस आई और न एस पी ने मोबाइल रिसीव किया
– माफिया ने किया हंगामा, पुलिस नहीं आई तो वन विभाग की टीम भी भागी, जेसीबी से खींचकर ले गए ट्रॉली

मोरेनाDec 24, 2024 / 04:44 pm

Ashok Sharma

मुरैना. रेत माफिया वन विभाग, पुलिस व प्रशासन पर हावी है। माफिया की दबंगई के चलते पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। सोमवार की शाम को हाइवे पर माफिया ने पौन घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया। इस दौरान जाम भी लगा रहा। ट्रैफिक व वन विभाग की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची और माफिया के लोग जेसीबी से ट्रॉली को खींचकर ले गए।
घटनाक्रम के अनुसार सोमवार की शाम को साढ़े पांच बजे वन विभाग की गश्ती दल हाइवे से निकल रहा था, अंबाह बाइपास के नजदीक हाइवे पर चंबल रेत से भरे कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े थे, वह भागने लगे। इसी दौरान एक ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गई और उसका पहिया निकल गया। माफिया के लोग ट्रैक्टर लेकर भाग गए। हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर खड़े ट्रैफिक कर्मचारियों ने सेट पर सूचना दी, वहीं वन विभाग की टीम ने भी पुलिस को फोन लगाए। यहां तक पुलिस अधीक्षक को भी मौके से फोन किया लेकिन उन्होंने भी रिसीव नहीं किया। कुछ ही देर में माफिया के करीब आधा सेकड़ा लोग मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने करीब पौन घंटे तक हंगामा किया। वह जेसीबी लेकर आए, आसानी से ट्रॉली को जेसीबी से खींचकर ले गए। खबर है कि दो तीन ट्रकों के कांच भी फोड़ दिए हैं, चूंकि उनको लंबी दूरी तय करनी थी, इसलिए उन्होंने रिपोर्ट करना उचित नहीं समझा। वहां भीड़ को देखकर और पुलिस के न आने पर वन विभाग की टीम भी मौके से भाग गई। यह ड्रामा साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे तक चला, इस दौरान मौके पर पुलिस फोर्स नहीं पहुंच सका। अगर इस दौरान कोई अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता।
रेत की खुलेआम लग रही हैं शहर व हाइवे पर मंडी, नहीं होती कार्रवाई
रेत माफिया के लोग खुलेआम शहर व हाइवे पर रेत की मंडी लगा रहे हैं। दर्जनों ट्रैक्टर- ट्रॉली रात दिन हाइवे से परिवहन हो रहे हैं और जगह जगह खड़े रहते हैं। लेकिन जब से वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने मुरैना में प्रभार सम्हाला है, तब से पुलिस ने माफिया के सामने घुटने टेक दिए हैं। वन विभाग कार्रवाई का साहस जुटाता है लेकिन पुलिस की मदद न मिल पाने से उसको मुंह की खानी पड़ती है।
धौलपुर में माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, मुरैना में संरक्षण!
चंबल नदी के राजघाट से रात दिन हो अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ धौलपुर राजस्थान के पुलिस अधीक्षक ने सख्ती दिखाते हुए रेत माफिया के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। लेकिन मुरैना में पुलिस के मुखिया की ढील और माफिया को राजनीतिक संरक्षण होने के चलते थाना प्रभारी स्तर पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
कथन

संबंधित विषय:

Hindi News / Morena / रेत माफिया की दबंगई, पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.