मोरेना

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

इन दिनों जिले भर में लॉक डाउन चल रहा है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हैं, उसके बाद भी चंबल पुल राजघाट से हाइवे होते हुए रेत से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली शहर में आ रहे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मोरेनाMar 24, 2020 / 09:43 pm

shatrughan gupta

रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

मुरैना. हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी रेत का अवैध खनन व परिवहन नहीं थम रहा है। अभी हाल ही में हुई टॉस्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने हाईकोर्ट के निर्देश के तहत वन विभाग को ड्रोन सहित अन्य कैमरों से वीडियोग्रॉफी कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्देश हवाई नजर आ रहे हैं। वन विभाग भी इसके प्रति गंभीर नहीं है।
इन दिनों जिले भर में लॉक डाउन चल रहा है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हैं, उसके बाद भी चंबल पुल राजघाट से हाइवे होते हुए रेत से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली शहर में आ रहे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
भानपुर गांव के पास सोमवार की शाम रेत से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बच्ची की मौत यह पुष्टि कर रही है कि चंबल नदी से अवैध रेत खनन अभी भी जारी है। इससे बड़ा उदाहरण कोई हो ही नहीं सकता, लेकिन वन विभाग निरंतर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
टॉस्क फोर्स की बैठक में वन विभाग को ड्रोन व अन्य कैमरों से निगरानी व वीडियोग्राफी कराने के दावे हवाई साबित हुए। वन विभाग के पास ड्रोन व पुलिस विभाग के पास अन्य कैमरे हैं, लेकिन किसी ने भी प्रयास नहीं किया कि इन कैमरों से निगरानी की जाए।
वन विभाग ले सकता था पुलिस की मदद

इन दिनों चारों तरफ पुलिस के पॉइंट लगे हुए हैं। इन दिनों वन विभाग के लिए अच्छा मौका था, क्योंकि पूरे जिले में लॉक डाउन है। पुलिस की मदद लेकर रेत परिवहन कर रहे वाहनों को आसानी से पकड़ा जा सकता था, लेकिन वन विभाग ने इस दिशा में कोई पहल तक नहीं की है।
बड़ोखर चौराहे पर लग रही रेत मंडी

धारा 144 लगी होने और पुलिस व प्रशासनिक सख्ती के बाद भी बड़ोखर चौराहे पर रेत की मंडी लग रही है। मंगलवार की सुबह आठ बजे तक आधा दर्जन से अधिक रेत से भरे टै्रक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़े रहे। ग्राहक आते गए और उनका सौदा होता गया। रेत कारोबारी बड़े दुस्साहसी व निडर हैं कि शहर में चारों तरफ जबरदस्त चेङ्क्षकग के बाद भी हाइवे से निकलकर शहर तक आ रहे हैं और चौराहे पर खड़े होकर खुलेआम विक्रय भी कर रहे हैं।
वन विभाग के पास ड्रोन और पुलिस के पास कैमरे हैं, कार्रवाई उनको ही करने है। फंड की आवश्यकता हो तो हमसे ले सकते हैं। रेत उत्खनन व परिवहन रोकने हेतु कोर्ट के भी निर्देश हैं। हमने बैठक में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रियंकादास, कलेक्टर, मुरैना

Hindi News / Morena / रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.