वन नाके पर खड़ा डंपर जिसके रेत माफिया ने फोड़े कांच।
मुरैना. हाईवे स्थित वन नाके पर रेत माफिया पथराव कर 35 टै्रक्टर ट्रॉली चंबल रेत से भरे निकाल ले गए। वन विभाग व एसएएफ का बल भी तैनात था, लेकिन माफिया के सामने कमजोर पड़ गया। वहीं खड़े सरकारी डंपर के कांच भी फोड़ दिए। पथराव के चलते जान बचाकर भागा डंपर चालक भी घायल हो गया। वन विभाग अभी तक इस मामले में एफआइआर नहीं करा सका है। जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को हाईवे स्थित वन नाके पर वन विभाग व एसएएफ के एक दर्जन कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे। रात 3.30 बजे 35 टै्रक्टर-ट्रॉली में चंबल का रेत भरकर लाए रेत माफिया के आधा सैकड़ा लोगों ने करीब आधा घंटे तक पथराव किया और टै्रक्टर-ट्रॉलियों को निकालकर ले गए। ड्यूटी पर तैनात अमले ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान नाके के पास अतरसूमा रास्ते पर डंपर रख दिया, जिससे टै्रक्टर ट्रॉली उधर से नहीं निकल सकें। लेकिन माफिया के लोगों ने डंपर के कांच फोड़ दिए। डंपर में सो रहा चालक मुरारी गुर्जर निवासी कैमरा डंपर से कूदकर भागा तो गिरकर घायल हो गया। उसकी कमर में चोट आई है। अफसर एक दूसरे पर टाल रहे मामला वन नाके पर वारदात के समय प्रभारी रेंजर जेपी त्रिवेदी मौजूद थे। उनका कहना हैं कि मैंने पंचनामा बगैरह बनाकर रेंजर लाखन शर्मा को दे दी है। एफआइआर वहीं कराएंगे। लेकिन लाखन शर्मा का कहना हैं कि रिपोर्ट के लिए ड्यूटी वालों ने अभी तक पंचनामा बगैरह नहीं दिए हैं। एक साल से खराब हैं सीसीटीवी कैमरे वन विभाग के नाके पर पिछले एक साल से सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। पूर्व में डिप्टी रेंजर की रेत माफिया ने नाके पर टै्रक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी उस टै्रक्टर को कैमरे के सहारे ही पहचाना गया था। अगर कैमरे दुरस्त होते तो रात को पथराव करने वालों की भी पहचान की जा सकती थी। कराएंगे एफआईआर वन नाके पर रात को पथराव हुआ था। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों से प्रतिवेदन मंगाया है। उसके बाद एफआइआर कराई जाएगी। बाइपास व बड़ोखर पर हमारे कर्मचारी बरावर गश्त कर रहे हैं, वहां कोई रेत मंडी नहीं लगती है। सीसीटीवी कैमरे बारिश में खराब हो गए हैं, उनको दुरस्त कराया जा रहा है। पीडी गेब्रियल, डीएफओ, मुरैना