मोरेना

राजस्थान पुलिस की रेत माफिया पर सख्ती, मुरैना पुलिस का अभयदान, खुलेआम लग रही रेत मंडी

– धौलपुर पुलिस ने मुरैना की सीमा में की कार्रवाई, मुरैना पुलिस तमाशबीन बनीं, रेत फैलाकर 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली ले भागा माफिया, छह घंटे तक लगा रहा दो किमी लंबा जाम

मोरेनाNov 11, 2024 / 01:05 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/x1cvuQBA?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. राजस्थान पुलिस ने रेत माफिया पर नकेल कसी है। लेकिन मुरैना पुलिस द्वारा रेत माफिया को खुला अभयदान दिया गया है। रेत माफिया राजस्थान में घुस नहीं पा रहा है जबकि मुरैना में जब से वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने कदम रखे हैं, तब से रेत का कारोबार चरम पर है। माफिया खुलेआम पुलिस थानों के सामने से सुबह से शाम तक हजारों वाहन रेत से भरकर ले जा रहा है किंतु मुरैना पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। रविवार की सुबह धौलपुर राजस्थान पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की घेराबंदी के दौरान रेत फैलाकर करीब 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर माफिया भाग गया। एक ट्रैक्टर- ट्रॉली पकड़ लिया। हाइवे पर रेत फैलने से राजघाट पुल के पास जाम लग गया और कुछ ही समय में वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके चलते राहगीर परेशान रहे।
घडिय़ाल अभ्यारण क्षेत्र होने की वजह से चंबल नदी से रेत निकासी पर पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बाद भी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र में स्थित चंबल नदी के राजघाट से बड़े स्तर पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, यहां म प्र के मुरैना व ग्वालियर के अलावा राजस्थान होकर उत्तर प्रदेश तक अवैध रेत सप्लाई किया जा रहा है। इस अवैध रेत को रोकने के लिए रविवार सुबह 4 बजे से धौलपुर कोतवाली, निहालगंज और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। धौलपुर पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित अल्लाबेली पुलिस चौकी तक रेत कारोबारियों का पीछा किया गया। पुलिस को पीछे देख रेत फैलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मुरैना की तरफ लौट आए। इसी बीच एक रेत कारोबारी रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोडकऱ फरार हो गया। खबर तो तीन ट्रैक्टर- ट्रॉली पकडऩे की है लेकिन धौलपुर पुलिस ने एक की जब्ती की पुष्टि की है। इस दौरान हाइवे पर रेत फैलाने से रास्ता बंद हो गया और जाम लग गया। सुबह छह बजे से लगा जाम बड़ी मशक्कत के बाद 11 बजे खुल सका। इस दौरान एक साइड तो बाबा देवपुरी से लेकर धौलपुर सागर पाड़ा पुलिस चौकी जाम थी। जाम के दौरान कुछ वाहन आर्मी के बीच में आ गए, आर्मी जवानों ने मोर्चा सम्हाल लिया इसलिए जाम जल्दी खुल गया अन्यथा जाम खुलवाने में और समय लगता। कार्रवाई के दौरान खबर तो फायरिंग की भी मिली लेकिन पुलिस ने पुष्टि नहीं की।
राजस्थान पुलिस ने मुरैना की सीमा में की कार्रवाई, मुरैना पुलिस बनी तमाशबीन
रेत माफिया पर राजस्थान में पूरी तरह सख्ती लगा रखी है। समय समय पर कार्रवाई भी की जा रही है। रविवार को सुबह धौलपुर पुलिस मुरैना की सीमा सरायछौला थाने की अल्लाबेली चौकी तक माफिया को खदेड़ गई। इस दौरान मुरैना पुलिस तमाशबीन बनी रही। अगर उसी समय मुरैना पुलिस भी सक्रिय हो जाती तो रेत माफिया को घेरा जा सकता था। परंतु मुरैना में तो रेत माफिया को खुली छूट है। यहां तक शहर में जगह जगह खुलेआम दिन भर रेत की मंडियां लग रही हैं, कोई कार्रवाई नहीं हो रही। खासकर जब से वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार सम्हाला है, एक दिन भी रेत कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक जिले के चिन्नौंनी, देवगढ़, अंबाह, दिमनी, नगरा, महुआ, सरायछौला थाना क्षेत्र में बड़े स्तर पर रेत की अवैध खदान संचालित हैं, रोजाना हजारों ट्रैक्टर- ट्रॉली से अवैध रेत से भरकर निकल रहे हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती।
पुलिस के सामने खड़े रहे रेत से भरे एक दर्जन ट्रैक्टर- ट्रॉली
रविवार की सुबह राजस्थान पुलिस की कार्रवाई के दौरान लगे जाम को खुलवाने सरायछौला थाना पुलिस अल्लाबेली पुलिस चौकी के पास पहुंच गई थी। उधर वन विभाग जेसीबी लेकर चंबल राजघाट पुल के नीचे रास्ता में खाई खोदने जा रहा था। इसी दौरान अल्लाबेली चौकी पर पुलिस के सामने एक दर्जन ट्रैक्टर- ट्रॉली खड़े रहे। लेकिन कार्रवाई करना तो दूर उनको पुलिस ने टोका तक नहीं। सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध राजस्थान में कारगर है लेकिन मुरैना के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं हैं। इसी का परिणाम हैं कि मुरैना जिले में खुलेआम बड़े स्तर पर रेत का अवैध उत्खनन हो रहा, कोई टोकने वाला भी नहीं हैं।
वन विभाग ने अपने स्तर पर खोदी खाई
सरायछौला थाना क्षेत्र में राजघाट पर चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए वन विभाग ने रविवार की सुबह उन रास्तों पर गहरी खाई खोदी गई जिन रास्तों से रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलते हैं। इस दौरान सरायछौला थाना पुलिस नहीं थी, वन विभाग का स्टाफ अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा था। अगर इस दौरान लॉ इन ऑर्डर की स्थिति निर्मित होती तो जवाब कौन देता। कहते हैं कि परिवार को मुखिया दमदार होता है तो नीचे के सदस्य भी दमदारी से काम करते हैं लेकिन मुखिया कमजोर होगा तो सदस्य अपने आप कमजोर पड़ जाएंगे, यह कहावत आजकल पुलिस विभाग पर लागू होती नजर आती है।
कथन

Hindi News / Morena / राजस्थान पुलिस की रेत माफिया पर सख्ती, मुरैना पुलिस का अभयदान, खुलेआम लग रही रेत मंडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.