बताया जा रहा है कि डीएसपी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक बीते लंबे समय से मानसिक रूप से तनाव में था। हालांकि, खुदकुशी का कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- BJP Leader Passes Away : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा से दुख भरी खबर, दिग्गज नेता का निधन पुलिस विभाग का वफादार और जिम्मेदार सिपाही था परमार
मामला
मुरैना के पुलिस लाइन थाना इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, डीएसपी हेडक्वार्टर के गनर विक्रम परमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल परमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। विक्रम पुराने सिविल लाइन थाना के पीछे सरकारी क्वार्टर में ही रहता था। बताया गया कि विक्रम परमार पुलिस विभाग का वफादार और जिम्मेदार सिपाही था। वो अम्बाह, दिमनी, मुरैना में अच्छी सेवा दी थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं मुरैना के पुलिस अधीक्षक भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं। मृतक ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसके कारणो की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस अभी इस मामले कुछ भी बयान देने को तैयार नहीं है।