मोरेना

मुरैना में गैस सिलेंडर फटने से बिल्डिंग ढही, ऐसे किया रेस्क्यू , Video

Morena blast भीषण ब्लास्ट से बिल्डिंग के मलबे में लोग दब गए

मोरेनाOct 25, 2024 / 03:15 pm

deepak deewan

morena blast update

मध्यप्रदेश के मुरैना में भीषण ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट से एक बिल्डिंग पूरी तरह ढह गई जिसके मलबे में लोग दब गए। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरु किया गया है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। ब्लास्ट से कई अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाकों की आवाज करीब 1 किमी तक सुनाई दी। बताया जा रहा है बिल्डिंग में पटाखा बनाते समय यह हादसा हुआ हालांकि पुलिस का कहना है कि सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है।
मुरैना के इस्लामपुरा में यह विस्फोट हुआ। तेज धमाके के साथ मकान भरभराकर गिर गया। आसपास के कई मकान भी इसकी चपेट में आ गए। बिल्डिंग के मलबे में तीन बच्चों समेत 4 के दबे होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें : एमपी के 16 जिलों में अब नहीं जाएगी बिजली, 24 घंटे होगी पावर सप्लाई, कंपनी ने दी बड़ी सुविधा

निरंजन राठौड़ के मकान में दोपहर करीब 12.15 बजे यह घटना घटी। सूचना ​मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से मलबा हटाने का काम शुरू किया।
morena blast
पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। अंदर पटाखे भी रखे थे। सिलेंडर से पटाखे में आग लगी और बिल्डिंग गिर गई। भयंकर विस्फोट में आसपास के कई मकान टूटे हैं। इधर लोगों का कहना है कि जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ है, उसमें सिलेंडर के साथ पटाखे भी रखे थे।
मौके पर एक महि​ला ने बिलखते हुए बताया कि मलबे में उनके परिवार के 4 लोग दबे हैं। इनमें 3 बच्चे भी हैं। इधर घटना के संबंध में मुरैना एसपी समीर सौरभ ने बताया कि ब्लास्ट की सूचना प्राप्त हुई। विस्फोट से एक घर पूरा ढह गया जबकि दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ। मलबे में से एक महिला को निकाला गया है। दो और लोगों के दबे होने की सूचना है जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू कर रहे हैं। विस्फोट की वजह पता करने की जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Morena / मुरैना में गैस सिलेंडर फटने से बिल्डिंग ढही, ऐसे किया रेस्क्यू , Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.