मोरेना

अधिकारियों में इच्छा शक्ति नहीं इसलिए नहीं हटा पा रहे बाजार से अतिक्रमण

– हर किसी का दर्द, अतिक्रमण मुक्त और साफ सुथरा हो हमारा शहर
– सिर्फ हवाई साबित हुए अधिकारियों के निर्देश

मोरेनाOct 12, 2024 / 01:25 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शहर में नासूर बनी अतिक्रमण की समस्या को लेकर व्यापारियों सहित आम नागरिक भी परेशान हैं। हर किसी का दर्द है कि हमारा शहर साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त हो, जिससे लोगों को बाजार में आवागमन में सुविधा हो।
व्यापारी व आम नागरिकों का कहना हैं कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की दृढ़ इच्छा शक्ति के अभाव है इसलिए शहर का अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है। बाजार में न तो पार्किंग व्यवस्थित है और न स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हट पा रहा है। नतीजा यह है कि बाजारों से वाहन तो दूर पैदल भी निकलना मुश्किल हो गया है। खासकर शहर के सदर बाजार, मारकंडेश्वर बाजार, नाला नंबर दो, रुई की मंडी, लोहिया बाजार, सिकरवारी बाजार, पसारी बाजार, छोटी बजरिया, झंडा चौक प्रमुख बाजार हैं इनमें पसरा स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हट जाए, हाथ ठेले व्यवस्थित हो जाएं तो काफी राहत मिल सकती है। लोगों ने कहा कि प्रशासन व नगर निगम की प्लानिंग सिर्फ बैैठकों तक ही सीमित रहती हैं, अगर प्लानिंग पर सख्ती से अमल किया जाए तो बाजारों में काफी राहत मिल सकती है। व्यापारियों ने तो यहां तक कहा है कि बाजार की स्थिति किसी गांव से कम नहीं हैं, जहां मन आया वहां वाहन खड़ा कर दिया और लोग बाजार घूमते रहते हैं। जिससे आम लोगोंं को परेशानी होती है। व्यापारियों ने बताया कि ओवरब्रिज से लेकर झंडा चौक तक की स्थिति इतनी भयावह है कि यहां वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है। उसके बाद भी प्रशासन, पुलिस व नगर निगम गहरी नींद में सोया हुआ है।
क्या कहते हैं व्यापारी व आम नागरिक

Hindi News / Morena / अधिकारियों में इच्छा शक्ति नहीं इसलिए नहीं हटा पा रहे बाजार से अतिक्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.