मोरेना

शहर विकास के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि का नहीं रहा कोई विजन

– शहर विकास पर बोले लोग, सामूहिक पहल से ही हो सकता है शहर में सुधार
– शहर में महिलाओं के शौचालय न होने पर मुखर हुए शहर के लोग

मोरेनाOct 10, 2024 / 01:18 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शहर को किस तरह साफ सुथरा और अतिक्रमण रहित बनाया जा सके, इसको लेकर पत्रिका ने नेहरू वाचनालय में टॉक शो आयोजित की गई। उसमें शहर के प्रबुद्धजन ने अपने अपने विचार रखे और शहर में विकास न होने के लिए जनप्रतिनिधि, अधिकारी और जनता को उत्तरदायी माना।
लोगों ने कहा कि मुरैना में एक से एक अच्छे जनप्रतिनिधि आए लेकिन शहर विकास को लेकर किसी ने कोई पहल नहीं की और न ही उनका कोई विजन रहा। लोगों के बीच से यह बात भी निकलकर आई कि शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण के लिए कई दुकानदार भी उत्तरदायी है क्योंकि उनके द्वारा फुटपादी व ठेले वालों से पैसे लेकर अपनी दुकान के सामने सडक़ पर बैठाया जा रहा है। शहर की एक मात्र मार्ग है एम एस रोड, जिस पर हमारों ई रिक्शा छोड़ दिए हैं, कोई रूट निर्धारण नहीं हैं, आए दिन जाम लग रहा है। टॉक शो में शिक्षाविद, व्यापारी, समाजसेवी, एडवोकेट मौजूद रहे। उन सबका अपना अलग- अलग व्यू था लेकिन शहर को सुव्यवस्थित करने में सबका एक ही मत था, विकास जरूरी है।
शहर विकास पर यह बोले लोग

Hindi News / Morena / शहर विकास के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि का नहीं रहा कोई विजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.