मोरेना

अतिक्रमण हटाने नहीं चलाया अभियान, छह माह में सिर्फ 68 दुकानदारों के किए चालान

– नगर निगम आयुक्त ने कहा, मदालखत दस्ते में बढ़ाया जाएगा स्टाफ, होगी नियमित कार्रवाई
– बाजार में की जाएगी लाइनिंग, उसके बाद भी अतिक्रमण किया तो होगा चालान

मोरेनाOct 12, 2024 / 01:39 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाने नगर निगम ने पिछले छह माह में कोई बड़ा अभियान नहीं चलाया बल्कि फुटकर कार्रवाई करते हुए सिर्फ 68 ऐसे दुकानदारों के चालान किए गए जिनके द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किया गया। वहीं निगम आयुक्त ने कहा कि मदालखत दस्ते में और स्टाफ बढ़ा रहे हैं, नियमित चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि शहर के प्रमुख सदर बाजार में वर्तमान में करीब 200 हाथ ठेले और फुटपादियों सहित 300 के करीब अन्य ऐसे दुकानदार हैं जिनके द्वारा ओवरब्रिज चौराहे से लेकर शंकर बाजार तक सडक़ पर अस्थाई रूप से अतिक्रमण किया गया है। इसके अलावा सिकरवारी बाजार, हनुमान चौराहे से स्टेशन रोड, नाला नंबर दो तक की सडक़ पर भी करीब दो सैकड़ा स्थान ऐसे हैं जहां दुकानदारों ने तखत, ब्रेंच या अन्य सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण किया गया है। कमोवेश यही स्थिति महादेव नाका, शंकर बाजार, पंचायती धर्मशाला एरिया, सराफा बाजार सहित अन्य बाजारों की है लेकिन प्रोपर कार्रवाई का नितांत अभाव बना हुआ है। नगर निगम द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई हेतु मदालखत दस्ता गठित किया है, उसको एक डंपर व कुछ कर्मचारी दिए गए हैं, उसका काम यही है कि अगर बाजार में कहीं किसी दुकानदार ने अस्थाई अतिक्रमण किया है तो उसका सामान जब्त कर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करना है लेकिन यह कार्रवाई नियमित नहीं होती है, इसलिए अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं। अगर निगम की कार्रवाई के आंकड़े देखें तो अप्रैल 2024 से सितंबर तक इन छह महीने में मात्र 68 ऐसे दुकानदारों के चालान किए गए हैं जिनके द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किए गए हैं। इनसे करीब 25 हजार रुपए चालानी शुल्क वसूला गया है।

Hindi News / Morena / अतिक्रमण हटाने नहीं चलाया अभियान, छह माह में सिर्फ 68 दुकानदारों के किए चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.