
मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अंबाह कस्बे में सड़क किनारे खड़े हाथठेले पर आलू की टिक्की (भल्ले) का स्वाद चखा। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को पोरसा में विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में शामिल होकर मुरैना लौट रहे थे। तभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पोरसा चौराहे पर राजेंद्र जैन के चाट के ठेले पर रोककर कहा कि-भाई साहब इनकी चाट बहुत फेमस है।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस को बड़ा झटकाः पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित 5 दिग्गज नेता भाजपा में
इस पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने वाहन से नीचे उतरकर हाथठेले पर पहुंचे और यहां चटपटी चाट (आलू के भल्ले) का स्वाद चखा। चाट खाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि-वाकई जितनी तारीफ सुनी, उतनी ही स्वादिष्ट चाट है आपकी।
देखें वीडियो- भाजपा में शामिल होते ही संजय शुक्ला को कैलाश विजयवर्गीय ने दी ‘गाली’