scriptठेले पर चाट खाने पहुंचे नरेन्द्र सिंह तोमर, चटकारे लेकर बोले – ‘वाह क्या स्वाद है..’ | Narendra Singh Tomar eat morena famous chaat and said Wow, what a taste.. | Patrika News
मोरेना

ठेले पर चाट खाने पहुंचे नरेन्द्र सिंह तोमर, चटकारे लेकर बोले – ‘वाह क्या स्वाद है..’

विकासकार्यों का लोकार्पण कर लौटते वक्त चाट ठेले पर रुका विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का काफिला…

मोरेनाMar 09, 2024 / 09:26 pm

Shailendra Sharma

narendra_tomar.jpg

स्वाद बड़ी चीज है..ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के मुरैना के अंबाह में उस वक्त सामने आया जब विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का काफिला अचानक एक चाट ठेले पर रुक गया। विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर गाड़ी से उतरे और सड़क किनारे चाट ठेल पर जाकर आलू की टिक्की (भल्ले) का स्वाद चखा। पूरा वाक्या उस वक्त का है जब नरेन्द्र सिंह तोमर पोरसा में विकासकार्यों का लोकार्पण कर वापस मुरैना लौट रहे थे।

narendra_tomar_chaat_eat.jpg

 


मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अंबाह कस्बे में सड़क किनारे खड़े हाथठेले पर आलू की टिक्की (भल्ले) का स्वाद चखा। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष शनिवार को पोरसा में विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में शामिल होकर मुरैना लौट रहे थे। तभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पोरसा चौराहे पर राजेंद्र जैन के चाट के ठेले पर रोककर कहा कि-भाई साहब इनकी चाट बहुत फेमस है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस को बड़ा झटकाः पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित 5 दिग्गज नेता भाजपा में



 


इस पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने वाहन से नीचे उतरकर हाथठेले पर पहुंचे और यहां चटपटी चाट (आलू के भल्ले) का स्वाद चखा। चाट खाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि-वाकई जितनी तारीफ सुनी, उतनी ही स्वादिष्ट चाट है आपकी।
देखें वीडियो- भाजपा में शामिल होते ही संजय शुक्ला को कैलाश विजयवर्गीय ने दी ‘गाली’

https://youtu.be/23cx5I9QNEw

Hindi News / Morena / ठेले पर चाट खाने पहुंचे नरेन्द्र सिंह तोमर, चटकारे लेकर बोले – ‘वाह क्या स्वाद है..’

ट्रेंडिंग वीडियो