आपको बता दें कि, हत्या का ये हैरान कर देने वाला घटनाक्रम शहर के बामोर थाना इलाके का है। जहां बानमोर सदर बाजार में महावीर क्लॉथ स्टोर के संचालक कपड़ा व्यवसाई कैलाश गोयल की रात करीब 9:35 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बदमाश साफ नजर आ रहे हैं। व्यापारी शुक्रवार की रात 9 बजे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी अचानक मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात बदमाश दुकान में घुसे और कपड़ा खरीदने के बहाने उन्होंने व्यापारी पर कट्टे से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें- शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में संघर्ष, दनादन चली गोलियां, जमकर मारपीट भी, वारदात CCTV में कैद
गोली लगने के बाद व्यापारी और बदमाशों में चला लंबा संघर्ष
गोली लगने के बाद व्यापारी ने बदमाशों के पीछे दोड़ लगा दी। बताया जा रहा है कि, दुकान के बाहर भी दोनों के बीच काफी संघर्ष हुआ। हालांकि, बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वहीं, घटना के बाद घायल व्यापारी को ग्वालियर के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस के टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ चुके थे व्यापारी
बता दें कि, मृतक कांग्रेस पार्टी से नगर परिषद में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की। साथ ही, पुलिस प्रशासन से हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
यह भी पढ़ें- इंदौर हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे शिवराज, परिजन ने किया विरोध, भाजपा नेता पर हाथापाई का आरोप, VIDEO
परिजन ने किया चक्काजाम
व्यापारी कैलाश गोयल की हत्या के बाद परिजन के साथ साथ इलाके के लोगों में खासा आक्रोश है। शनिवार को भी हमलावरों के पकड़े न जाने के चलते परिजन ने नेशनल हाईवे नंबर 44 पर चक्काजाम लगा दिया। यही नहीं, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर लगे बैरिकेड्स तक तोड़ दिए। फिलहाल, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थितियों को संभालने का प्रयास शुरु कर दिया है।