14 दिसंबर को मिली थी अभिषेक की लाश
ग्वालियर में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई करने वाले पोरसा के रहने वाले अभिषेक लोधी की लाश 14 दिसंबर को दिमनी थाना इलाके मे नहर के पास मिली थी। अभिषेक का शव एक महिला के स्टॉल से बंधा हुआ था और यही स्टॉल पुलिस के लिए अहम सुराग बना और कानून के लंबे हाथ कातिलों तक पहुंच गए। दरअसल जिस वक्त अभिषेक की लाश मिली तभी पुलिस को मौके पर एक संदिग्ध युवक दिखा जिसने गले में ठीक वैसा ही कपड़ा डाला हुआ था जिससे अभिषेक बंधा हुआ था। यह भी पढ़ें
सुनसान जगह देख बीवी बोली..टॉयलेट जाना है गाड़ी रोको..2 दिन बाद हुआ ये
गर्लफ्रेंड के जरिए जाल में फंसाया
पुलिस ने संदिग्ध युवक पर नजर रखनी शुरू की तो पाया कि संदिग्ध युवक का नाम मुकेश लोधी पता चला जो कि मुरैना शहर में अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस ने मुकेश के साथ रहने वाली उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़ा तो उसने अपना नाम शशि लोधी बताया। इतना ही नहीं उसने अभिषेक के कत्ल की पूरी गुत्थी ही सुलझा दी। शशि ने बताया कि मुकेश की एक और गर्लफ्रेंड है जिसका नाम काजल है जिसके जरिए मुकेश ने अभिषेक को पहले प्यार के जाल में फंसवाया और फिर मार डाला। यह भी पढ़ें
कार के गेट खुलते ही गिरने लगीं नोटों की गड्डियां और सोने के बिस्किट ! ‘खजाने’ का मालिक कौन ?
इंस्टाग्राम से की दोस्ती
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुकेश लोधी टैक्सी चलाता था और शशि और काजल दोनों ही गर्लफ्रेंड का खर्चा भी उठाता था। लेकिन ऑनलाइन गेम के चक्कर में वो लाखों रूपए हार गया इसके बाद उसने फिरौती के जरिए पैसा कमाने का प्लान बनाया। इसके लिए उसने काजल की फेक आई डी बनवाई और फिर उसके जरिए अभिषेक से दोस्ती कर उसे प्यार के जाल में फंसवाया। 11 दिसंबर को काजल ने अभिषेक को मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया जहां पहले से ही मुकेश और शशि मौजूद थे। उनका प्लान अभिषेक के परिजन से फिरौती के रूप में मोटी रकम ऐंठना था। यह भी पढ़ें
कैसे छापा मारती है पुलिस, देखिए रेड का LIVE VIDEO
चाय में नींद की गोलियां मिलाकर बेहोश किया
जब अभिषेक काजल से मिलने कमरे पर पहुंचा तो काजल ने चाय में नींद की गोलियां मिलाकर उसे पिला दीं जिससे वो बेहोश हो गया। इसके बाद काजल, मुकेश और शशि तीनों ने मिलकर उसे बांध दिया। जब वो होश में आया तो उससे पैसों की मांग करने लगे लेकिन अभिषेक शोर मचाने लगा जिससे तीनों डर गए और अभिषेक के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। कुछ देर बाद ही दम घुटने से अभिषेक की मौत हो गई। यह भी पढ़ें