scriptMP News: एमपी में दंगाइयों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग, चारों तरफ मची अफरा-तफरी | MP News Police opened fire to disperse rioters in MP, creating chaos | Patrika News
मोरेना

MP News: एमपी में दंगाइयों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने दंगाइयों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर दी।

मोरेनाSep 29, 2024 / 05:50 pm

Himanshu Singh

morena news
MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां रविवार को अचानत भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाब देते हुए 5 से 6 आंसू गैस के गोले दाग दिए। इसके बावजूद भीड़ पीछे नहीं हटी। पुलिस ने भीड़ को पीछे हटाने के लिए करीब आधा दर्जन फायर किए। इसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घबराइए मत ये कोई घटना नहीं बल्कि ये मॉकड्रिल थी।

पुलिस ने की मॉकड्रिल


एडिशनल एसपी डॉ अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने 100 से अधिक पुलिस बल ने वीआईपी रोड स्थित एसएएफ ग्राउंड में बलवा परेड की गई। जहां पुलिसकर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसके बाद दंगाईयों से निपटने के लिए क्या-क्या कदम उठाने चाहिए। यह अधिकारी और जवानों द्वारा करके दिखाया गया। कर्मचारियों द्वारा लाठीचार्ज का परीक्षण किया गया। इसके बाद फायरिंग से लेकर आंसू गैस के गोले तक छोड़े गए।

हवा ने पलटा प्रैक्टिस का रुख


हवा उल्टी चलने के कारण पुलिसकर्मियों द्वारा आंसू गैस से अटैक कर दिया गया। जिसके कारण आंसू गैस ने अटैक कर दिया। जिसकी वजह से ग्राउंड में अफरा-तफरा मच गई। इसके बाद प्रदर्शन के दौरान लोगों की भीड़ को किस तरह खदेड़ा जाए।
बता दें कि, त्योहारों की सीजन शुरु होने वाला है। प्रशासन द्वारा पहले से सारी तैयरियां पूरी कर ली गई हैं। जूनियर पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे कहीं हिंसक झड़प या फिर बलवा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उस पर समय रहते काबू पाया जा सके। नवरात्रि का त्योहार नजदीक है। जिस वजह से मॉकड्रिल की गई है।

Hindi News / Morena / MP News: एमपी में दंगाइयों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग, चारों तरफ मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो