मुरैना नगर पालिक इन दिनों जौरा क्षेत्र में स्वच्छता और अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चला रही है। इसके तहत बाजारों और सड़कों के किनारे हाथ ठेले लगाने वालों पर जुर्माना किया जा रहा है साथ ही उन्हें हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने की बात कह रहा है। जुर्माना लगाए जाने से नाराज हाथ ठेला संचालकों ने नगर पालिका की कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया है और आंदोलन कर रहे हैं। जिसमें शामिल होने के लिए जौरा विधायक पंकज उपाध्याय भी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें
स्कूल में 11वीं की छात्रा से तीन लड़कों ने किया गैंगरेप
आंदोलन कर रहे ठेला संचालकों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय को जब ये पता चला कि ठेला लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है तो वो नाराज हो गए और बड़ा बयान दे दिया है। पंकज उपाध्याय ने साफ साफ धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने ठेले वालों का 500 रूपए का चालान भी काटा तो मैं उसके हाथ तोड़ दूंगा। पंकज उपाध्याय के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।