मोरेना

बेटे ने चुपके से बना डाला मां का MMS फिर हुआ ये…

MP NEWS: प्रेमी के साथ संबंध बना रही थी मां तभी बेटे ने चुपके से बना लिया था MMS…।

मोरेनाDec 04, 2024 / 03:16 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 14 साल के बेटे अपनी मां का MMS बना डाला और यही MMS उसकी मौत का कारण बन गया। बेटा घर से लापता हुआ तो पिता ने उसकी गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके बाद पूरी वारदात का पर्दाफाश हुआ और बीहड़ से बेटे का शव बरामद किया गया है। बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 14 साल का लड़का एक पंचर दुकान पर काम करता था। वो 27 नवंबर को लापता हुआ तो पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को बच्चे की मां पर शक हुआ और जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो जो सच निकलकर आया वो हैरान कर देने वाला था। मां ने ही अपने प्रेमी के जरिए बेटे का कत्ल कराया था। लड़का जिस पंचर की दुकान पर काम करता था उसी के मालिक के साथ उसकी मां के अवैध संबंध थे।
यह भी पढ़ें

एमपी में वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड…


आरोपी मां ने पुलिस को बताया कि एक दिन वो अपने प्रेमी रफीक के साथ संबंध बना रही थी। तभी बेटा घर आ गया और उसने चुपके से मोबाइल से प्रेमी के साथ संबंध बनाते वक्त उसका अश्लील MMS बना लिया। जब उसे बेटे के द्वारा वीडियो बनाने का पता चला तो उसने प्रेमी रफीक से बेटे को मारने को कहा। 27 नवंबर को रफीक बाइक पर बैठाकर बच्चे को बीहड़ में ले गया और वहां पर गला घोंटकर मारकर उसकी लाश को बीहड़ में ही छोड़ आया था। पुलिस ने मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

दूल्हे पर फायरिंग, बग्गी से कूदकर बचाई जान


Hindi News / Morena / बेटे ने चुपके से बना डाला मां का MMS फिर हुआ ये…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.