जिले में रेत माफिया कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इसी वीडियो से लगाया जा सकता है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माफिया लगातार चंबल नदी से रेत खनन और परिवहन तो कर ही रहे हैं। साथ ही, अपनी निडरता के वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर लगातार प्रशासन को चिढ़ाते भी रहते हैं। कमाल की बात तो ये है कि इस सब के बावजूद भी प्रशासन के हाथ हमेशा खाली ही रहते हैं।
यह भी पढ़ें- हेड मास्टर ने महिला टीचर से जैसे ही ली रिश्वत तो सामने खड़ी थी लोकायुक्त की टीम, देखें Video
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये बेखौफ माफिया रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पर खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। हद तो तब हो गई जब माफिया चलती ट्रैक्टर पर नाचने लगा। बता दें कि आए दिन रेत माफियाओं के स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, बावजूद इसके प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
खनन और परिवहन का खेल प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है ? दो दिन पहले नेशनल हाईवे- 44 पर स्टंट करने के दौरान एक ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए थे। जबकि ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी माफियाओं में किसी तरह का डर नहीं दिखाई दिया है। ये लोग हमेशा जानलेवा स्टंट दिकाकर हमेशा मौत को न्योता देते रहते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशासन इस बार कोई ठोस कार्रवाई करता है या फिर दावे करके भुला देता है ?