- ब्लास्ट में चार मकान ध्वस्त, मां-बेटी सहित चार महिलाओं की मौत
राठौर कॉलोनी में मुंशीलाल राठौर के मकान में प्रथम तल पर बैजंती कुशवाहा किराए से रहती थी। उसके नीचे हॉल में मकान मालिक मुंशीलाल का सामान रखा रहता था, उसमें रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। ब्लास्ट सोमवार की रात करीब 12 बजे हुआ। ब्लास्ट इतना जबरदस्त हुआ कि मुंशीलाल के मकान के अलाव वासुदेव राठौर, भूरा उर्फ राकेश राठौर, उसके पीछे कल्ला राठौर का मकान ध्वस्त हो गया। इस ब्लास्ट में विद्या (34) पत्नी राकेश राठौर, पूजा (22) पत्नी सूरज राठौर की रात को ही मौत हो चुकी है। जबकि बैजंती (60) पत्नी स्व. सोवरन कुशवाहा निवासी खेरिया मोठ आगरा उप्र हाल मुंशीलाल राठौर का मकान राठौर कॉलोनी एवं बैजंती की पुत्री विमला (43) पत्नी डालचंद कुशवाहा निवासी आगरा उप्र मलबे में दब गए थे। दूसरे दिन उनका शव निकाला गया। - ब्लास्ट में ये हुए घायल
राकेश (36) पुत्र लालाराम राठौर, कन्हैया (20) पुत्र कल्लूराम राठौर, सत्यवीर पुत्र वासुदेव राठौर, कृष्णा पत्नी सत्यवीर राठौर, राजू पुत्र सोवरन कुशवाहा, शिवांस (01) पुत्र सूरज राठौर घायल हुए हैं। इनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल कन्हैया, कृष्णा राठौर, सत्यवीर राठौर, शिवांस, कृष्णा को ग्वालियर रेफर कर दिया है। राकेश राठौर का मुरैना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। - खून गिरते देख पहुंचे विद्या राठौर के शव तक जवान
सोमवार की रात को पुलिस जवान मलबे में सर्चिंग कर रहे थे तभी एक पत्थर पर खून की बूंद ऊपर से गिरती हुई दिखाई दीं। उसी के सहारे विद्या पत्नी राकेश राठौर के शव का पता चला और मलबे में दबी लाश को पुलिस जवानों ने निकाला और एम्बुलेंस में रखकर पीएम हाउस पहुंचाया। - मलबे में मां के कागज देखकर विलख पड़ी बेटी सुनीता
मंगलवार की सुबह एसडीइआरएफ के जवान मलबे में बैजंती व उसकी बेटी विमला कुशवाहा के शव की सर्चिंग कर रहे थे, इसी दौरान जेसीबी के सहारे कुछ कागज बाहर निकल पड़े। उनमें बैजंती का आधार कार्ड सहित अन्य कागज थे, उनको देखकर बैजंती की बड़ी बेटी सुनीता बिलखने लगी और उसने कागज समेटकर अपने पास रख लिए। - चार मौतों से हर किसी की आंखे नम थी, मुस्करा रहे थे एसपी
मौके पर अमानवीयता का उदाहरण तब देखने को मिला जब एक साथ चार महिलाओं की मौत पर परिवार की महिलाएं विलख रही थीं, बस्ती में हर किसी आंखे नम थीं और ऐसे गमगीन माहौल में मुरैना के एसपी समीर सौरभ मुस्करा रहे थे, उनके साथ डीआइजी कुमार सौरभ भी मुस्कराते नजर आए। इनकी मुस्कराहट को देखकर लोगों के बीच अच्छी प्रतिक्रियाएं नहीं थीं। इस मौके पर आई जी, प्रभारी कलेक्टर, एडीशनल एसपी, सीइओ जिला पंचायत, एडीएम भी खड़े थे, लेकिन उनके चेहरे पर गमगीन नजर आए। - आकाश व सद्दाम ने रखे थे पटाखे, हो सकती है कार्रवाई
ब्लास्ट के मामले में दो लोगों पर कार्रवाई हो सकती है। पीडि़त परिवारों ने पुलिस को दो लोगों के नाम बताए हैं, जिसमें मकान मालिक मुंशीलाल राठौर का लडक़ा आकाश राठौर और उसके सहयोगी सद्दाम खान शामिल बताए गए हैं। जिस मकान में विस्फोट हुआ है, उसके मुंशीलाल का दूसरा मकान है, उसमें आकाश परिवार के साथ रहता है लेकिन सामान सामने बने दूसरे मकान जिसमें ब्लास्ट हुआ है, उसके जमीनी तल पर बने हॉल में रखता था। पीडि़त परिवारों ने पुलिस को बताया है कि आकाश उसमें पटाखे भी रखता था। सद्दाम ने दीपावली पर मेला ग्राउंड में पटाखों की दुकान भी लगाई थी, उस दुकान पर बचे पटाखों को इसी मकान में रखा गया था। पुलिस इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। - इनको सुनिए, विस्फोट बारूद से हुआ
रात को 12 बजे थे, विस्फोट हुआ। चार मकान ध्वस्त हुए। उसमें दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई। उसमें हमारे परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं। सुबह मौके से बारूद मिला है। महापौर के सामने पुलिस ने वीडियो भी बनाया और बारूद को जब्त करके पुलिस ले गई।
राधे राठौर, पीडि़त - मेरी भाभी बैजंती कुशवाहा मुंशीलाल के मकान में किराए पर रहती थीं। मेरे भतीजे राजू व राज सब्जी मंडी में मजदूरी करते थे। मेरी भाभी बैजंती व भतीजी विमलेश की मलबे में दबकर मौत हो गई। सिलेंडर नहीं फटा है। बारूद जैसा धमाका हुआ है।
मान सिंह कुशवाहा, पीडि़त - मुंशीलाल के मकान में गोला रखे थे, बम ब्लास्ट हुआ है। बगल में हमारा मकान है, उसकी दीवार गिरने से मलबे में दबकर मेरी बहू पूजा खत्म हो गई। पटाखे कहां से लाते थे, यह तो नहीं पता लेकिन धमाका पटाखों से हुआ है।
वासुदेव राठौर, पीडि़त
- 12 बजे करीब रात को मुंशीलाल के मकान में हुआ विस्फोट
- 12.30 बजे रात को पहुंची निगम की एक जेसीबी।
- 02 घंटे बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक।
- 12 घंटे बाद मौके पर पहुंचे आई जी व प्रभारी कलेक्टर।
- 08 घंटे बाद निगम की दूसरी जेसीबी पहुंची मौके पर।
- 01.53 बजे रात को निकाला गया विद्या राठौर का शव।
- 12.05 बजे मंगलवार को निकाला गया बैजंती कुशवाहा का शव।
- 48 बजे मंगलवार को निकाला गया विमला कुशवाहा का शव।
- 48 बजे मंगलवार को निकाला गया विमला कुशवाहा का शव।