मुरैना. बानमोर नगर में 10 से अधिक बैंक शाखाएं संचालित हैं ज्यादातर हाइवे पर हैं, लेकिन इन बैंकों के पास पार्किंग के इंतजाम नहीं है। बैंक समय में सर्विस लेन पर वाहन खड़े रहते हैं जिससे दिन भर रास्ता प्रभावित होता है। बैंक समय में लेनदेन के काम में आने वाले ग्राहक अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को पाथ कंपनी द्वारा हाइवे के किनारे बनाई गई 10 फीट की सर्विस लाइन पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहता है। इसके चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर में जाम की स्थिति बिगडऩे के पीछे मुख्य कारण यह है कि नगर परिषद द्वारा बाजार में आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए कोई भी स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। तथा रोड पर पसरे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सबसे ज्यादा स्थिति तो उस समय बिगड़ते है जब हाइवे की मुख्य लेन पर जाम लग जाता है, उस समय सर्विस लेन विकल्प का काम करती है लेकिन यहां बैंकों के सामने वाहन खड़े होने से पहले से पैक रहती है, तब दो पहिया वाहन चालक को भी जाम खुलने तक इंतजार करना पड़ता है। अगर सर्विस लेन साफ रहती तो दो पहिया वाहन व पैदल राहगीर तो यहां से आसानी से निकल ही सकते हैं।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / बानमोर नगर में 10 से अधिक बैंक संचालित, पार्किंग एक पर भी नहीं