दरअसल, जिले में बीच सड़क पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश राह से पैदल गुजर रहे एक पुलिस कर्मी का ही मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को इतनी जल्दी अंजाम दिया कि लूट का शिकार हुआ पुलिसकर्मी कुछ सेकंडों तक तो समझ ही नहीं सका कि आखिर ये हुआ क्या ? इस घटना ने एक बार फिर जिले के साथ साथ प्रदेश के नागरिकों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो क्या हम एमपी में सुरक्षित हैं?
सामने आया वारदात का CCTV
दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ बाबू जय अरोरा देर शाम पैदल अपने घर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में जा रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में उनका मोबाइल फोन भी था, तभी पीछे से आए बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल लूटकर भाग निकले। जय अरोरा ने शोर मचाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह भी पढ़ें- एमपी में मानव तस्करी : 3 महिला तस्करों के साथ पकड़ाया खरीदार, 50 हजार में महिला को बेच आईं राजस्थान