ये क्या! यहां तो पुलिसकर्मी से ही लूट हो गई, सामने आया वारदात का CCTV
Policeman Mobile Robbery : सड़क पर अचानक पीछे से आए 2 बाइक बदमाशों ने झपट्टा मारकर पुलिस जवान के हाथ से मोबाइल लूटा और पलक झपकते ही मौके से फरार हो गए।
Policeman Mobile Robbery :मध्य प्रदेश के जिम्मेदारों द्वारा कानून व्यवस्थाएं अंडर कंट्रोल रखने के तमाम दावों के बीच गुंडा बदमाशों के बुलंद हौसलों की बानगी बयां करते मामले लगातार सामने आते रहते हैं। आलम ये है कि लगातार जारी कार्रवाइयों के बावजूद प्रदेश की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा सामने आए मामले पर गौर करें तो मेहसूस होगा कि यहां आमजन तो छोड़िए, खुद पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। हम बात कर रहे हैं सूबे के मुरैना जिले की, जहां बदमाशों के बुलंद हौसले देखकर लगता है कि मानों इस क्षेत्र में डकैतों का राज अब भी जारी है और पुलिस उसी पस्त हाल में है, जैसी पहले थी।
दरअसल, जिले में बीच सड़क पर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाश राह से पैदल गुजर रहे एक पुलिस कर्मी का ही मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को इतनी जल्दी अंजाम दिया कि लूट का शिकार हुआ पुलिसकर्मी कुछ सेकंडों तक तो समझ ही नहीं सका कि आखिर ये हुआ क्या ? इस घटना ने एक बार फिर जिले के साथ साथ प्रदेश के नागरिकों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो क्या हम एमपी में सुरक्षित हैं?
सामने आया वारदात का CCTV
दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ बाबू जय अरोरा देर शाम पैदल अपने घर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में जा रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में उनका मोबाइल फोन भी था, तभी पीछे से आए बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल लूटकर भाग निकले। जय अरोरा ने शोर मचाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना के तत्काल बाद लूट का शिकार हुए जय अरोरा ने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर नजर आया कि दो युवक बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, पुलिस दोनों अज्ञात बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
Hindi News / Morena / ये क्या! यहां तो पुलिसकर्मी से ही लूट हो गई, सामने आया वारदात का CCTV