बताया जा रहा है कि एक कार सिहोनिया इलाके से मुरैना की तरफ आ रही थी। खड़ियाहार गांव के पास से जब ये कार गुजर रही थी तो अचानक कार में स्पार्किंग हुई और जबतक कार सवार कुछ समझ पाते अंदर आग भड़कने लगी। कुछ ही मिनटों में स्थितियां ऐसी हो गईं, कार सवारों को चलती कार से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बाद कार सड़क किनारे उतरकर रुक गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।