मोरेना

बाइक सवार को रौंदते हुए सड़क पर पलट गया लोडिंग वाहन, 1 की मौत, 18 से अधिक घायल

हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

मोरेनाApr 25, 2023 / 01:28 pm

Faiz

बाइक सवार को रौंदते हुए सड़क पर पलट गया लोडिंग वाहन, 1 की मौत, 18 से अधिक घायल

ट्रैफिक विभाग के तमाम दिशा निर्देशों और सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी मध्य प्रदेश में सड़क हादसों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। आलम ये है कि, यहां रोजाना सेकड़ों लोग सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों जान भी गवा रहे हैं। सूबे के मुरैना जिले में इसी तरह रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर यहां भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने के साथ साथ हादसे का शिकार सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। जानकारी ये भी सामने आई है कि, हादसे का शिकार लोगों में से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- बाल विवाह रुकवाने पिता ने कर दी पुलिस में शिकायत, गुमराह करने के लिए दुल्हन की जगह बैठ गई मां


बाइक सवार की मौत

बताया जा रहा है कि, इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के लोग वाहन में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वाहन एक बाइक को ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से 6 वाहन सवारों की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

यह भी पढ़ें- भाजपा के दिग्गज नेता को जान का खतरा, बताया कौन रच रहा है उनकी हत्या की साजिश, VIDEO


घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर अस्पताल रेफर कर दिया है। गंभीर रूप से घायल हुए 6 लोगों को बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है। आपो बता दें कि, ये भीषम सड़क हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले जोरा थाना इलाके के नेशनल हाईवे क्रमांक 552 पर हुआ है।

Hindi News / Morena / बाइक सवार को रौंदते हुए सड़क पर पलट गया लोडिंग वाहन, 1 की मौत, 18 से अधिक घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.