ऐसे हुआ चोरी का खुलासा ?
बताया जा रहा है कि शस्त्रागार के गार्ड ने पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) को इस चोरी की सूचना दी। इसके बाद कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। हालांकि, अधिकारी ने 9 एमएम पिस्तौल चोरी होने की खबर को खारिज कर दिया, लेकिन 200 कारतूसों के गायब होने की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें
Gita Mahotsav: क्या आप भगवद के बारे में ये जानते है ? जांच और निरीक्षण
घटना के बाद चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुशांत सक्सेना मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए। वहीँ स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं। कुछ का कहना है कि कारतूसों का इस तरह गायब होना किसी फिल्मी सीन जैसा है। यह भी पढ़ें
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर 33 लाख रूपए की धोखाधड़ी का आरोप, पढ़े पूरी खबर