मोरेना

SAF के शस्त्रागार में बड़ी चोरी, कंपनी कमांडरों पर गिरी गाज

cartridges stolen : मुरैना में विशेष सशस्त्र बल (SAF) की शस्त्रागार से 200 कारतूस की चोरी हो गई जिसके चलते 2 बटालियन के कंपनी कमांडर निलंबित।

मोरेनाDec 09, 2024 / 12:53 pm

Akash Dewani

cartridges stolen : मुरैना में चोरी की हैरतअंगेज घटना सामने आई है। यहां पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (SAF) के शस्त्रागार से 200 कारतूस गायब हो गए हैं। यह घटना शनिवार को सामने आई, जिसके बाद अधिकारियों की नींद उड़ गई। इस मामले में SAF की दूसरी और पांचवीं बटालियन के कंपनी कमांडरों को निलंबित कर दिया गया है।

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा ?

बताया जा रहा है कि शस्त्रागार के गार्ड ने पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर (RI) को इस चोरी की सूचना दी। इसके बाद कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। हालांकि, अधिकारी ने 9 एमएम पिस्तौल चोरी होने की खबर को खारिज कर दिया, लेकिन 200 कारतूसों के गायब होने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें
Gita Mahotsav: क्या आप भगवद के बारे में ये जानते है ?

जांच और निरीक्षण

घटना के बाद चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुशांत सक्सेना मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए। वहीँ स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं। कुछ का कहना है कि कारतूसों का इस तरह गायब होना किसी फिल्मी सीन जैसा है।
यह भी पढ़ें
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर 33 लाख रूपए की धोखाधड़ी का आरोप, पढ़े पूरी खबर

अधिकारियों की फजीहत

अब पुलिस महकमे पर जांच का भारी दबाव है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कारतूस कैसे गायब हो गए? उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही इस ‘कारतूस कांड’ से पर्दा हटाएगी।

Hindi News / Morena / SAF के शस्त्रागार में बड़ी चोरी, कंपनी कमांडरों पर गिरी गाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.