अतरसुमा, नंदे का पुरा रोड, अंबाह बाइपास, जौरा रोड, आरटीओ चेकपोस्ट के आसपास, सुंदरपुर रोड, निंबी रोड, पुराना सेलटैक्स पर हाइवे से लेकर रेलवे लाइन तक, बाइपास पर हाइवे जींगनी खेड़ा तक, शिकारपुर रोड, मुरैना गांव के आसपास, जौरी, जौरा खुर्द गांव के आसपास, नेशनल हाइवे ग्वालियर रोड, यातायात नगर सहित शहर से जुड़ी पंचायतों में 100 से अधिक कॉलोनी अवैध चिन्हित की जा चुकी हैं। इनमें से 85 अवैध कॉलोनी नगर निगम की टीम चिन्हित कर चुकी हैं।