घटना को लेकर अंबाह कस्बे में लोगों के बीच काफी आक्रोश है और थाने पर बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई। कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोग अपने घर को लौटे।
पढ़ें ये खास खबर- MP बोर्ड में बड़े बदलाव की तैयारी, मैथ्स के स्टूडेंट्स को मिलेगा ये ऑप्शन
ट्यूशन से लौटते समय किया अपहरण
जानकारी के अनुसार घाट रोड निवासी ब्रजेश कुमार राठोर ने अंबाह थाने में पहुंचकर आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि उनका बच्चा कार्तिक (06) बुधवार को शाम चार बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता है। कोल्ड स्टोर के सामने मुर्गा बेचने वाले व्यक्ति ने ट्यूशन से लौटते समय अपहरण कर लिया। बच्चे को बोरी में बांध लिया था। यह सब उसके साथ के बच्चों ने देख लिया और उन्होंने अपने घर बताया। उनके परिजन ने मुझे घर जाकर इस बात की जानकारी दी। बच्चों द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे और बोरी के अंदर बंधे हुए अपने बच्चे को छुड़ाया।
पढ़ें ये खास खबर- कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, चाय बनाने वाले गरीब युवक को जमकर पीटा, तस्वीरें CCTV में कैद
थाने पहुंचे लोगों ने की कार्रवाई की मांग
ब्रजेश ने कहा कि, इस घटना से उनका बच्चा कार्तिक डरा हुआ है। आवेदन में बताया कि, इस प्रकार की घटना 4 वर्ष पहले भी मोहल्ले में हुई थी। घटना को लेकर सैकड़ों लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो