संजय कॉलोनी में जेसीबी चली, आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए
– लोगों ने किया विरोध, कहा- चबूतरा तो सभी ने बनाए फिर भेदभाव क्यों
– 60 फीट चौड़ी सडक़ अतिक्र्रमण के चलते रह गई दस फीट, अभी और अतिक्रमण, मौजूद रहा बड़ी संख्या में पुलिस बल
मुरैना. शहर की संजय कॉलोनी स्थित मस्जिद वाली गली में पुलिस बल के साथ मंदिर तोडऩे गए तहसीलदार व नगर निगम के मदालखत दस्ते ने जेसीबी से आधा दर्जन से अधिक मकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया। उनका कहना था कि अगर अतिक्रमण हटाना ही है तो पूरा हटाए, किसी तो तोड़ रहे और किसी को छोड़ रहे, भेदभाव क्यों किया जा रहा है। संजय कॉलोनी की मस्जिद वाली गली सडक़ की चौड़ाई 60 फीट की बताई गई है। वर्तमान में अतिक्रमण के चलते सडक़ की चौड़ाई मात्र दस फीट की रह गई है। इसके बाद भी इस गली में कुछ लोगों द्वारा सडक़ पर एक मकान के आगे मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी शिकायत रहवासियों ने कलेक्टर व तहसीलदार से की। उसी के चलते रविवार की दोपहर में तहसीलदार सीताराम वर्मा, नगर निगम के मदालखत दस्ता प्रभारी ऋषिकेश शर्मा, सिटी कोतवाली टी आई दीपेन्द्र यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पहले निर्माणाधीन मंदिर को तोड़ा, उसके बाद मकानों के आगे बने चबूतरे, सीढिय़ों को भी तोड़ा गया। करीब आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। रास्ते में आ रहे एक वरगद के पेड़ के कुछ हिस्से को भी मशीन से तोड़ा गया। उसके बाद अधिकारी वहां से जाने लगे तो जिन लोगों के मकान के आगे चबूतरे व अन्य तोडफ़ोड़ की गई, वह एकत्रित हो गए और उन्होंने तहसीलदार से कहा कि अगर अतिक्रमण हटाना ही है तो सभी मकानों के आगे से हटाए जाएं, कुछ लोगों के छोडकऱ भेदभाव क्यों किया जा रहा है। लोगों ने काफी नाराजगी जताई, लोगों के बीच बढ़ते आक्रोश को देखते हुए तहसीलदार अमले के साथ वहां से निकल गए। नेताजी के फोन आने पर बंद हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई संजय कॉलोनी में जिस समय अतिक्रमण हटाए जा रहे थे, उसी समय एक नेताजी का उसी वार्ड के नेता पर फोन आ गया और जेसीबी वापस हो गई। लोगों में चर्चा थी कि किसी विधायक का फोन था, अब विधायक कौन थे, यह तो नहीं पता लेकिन यह सही कि फोन आने के बाद अतिक्रमण हटाना बंद जरूर हो गया था। हालांकि जिस गली में अतिक्रमण हटाया जा रहा था, उस गली में अभी भी एक दर्जन मकान ऐसे हैं जिनके सडक़ पर चबूतरा, टीनशैड या सीढिय़ां बनी हुई हैं लेकिन फोन आने के बाद कार्रवाई बीच में छोडकऱ अधिकारी मौके से वापस हो गए।
तहसीलदार बोले, शिकायत करो, उसको भी तोड़ देंगे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बीच में बंद करके जब तहसीलदार वहां से चले तो लोगों ने कहा कि अधूरी कार्रवाई क्यों की जा रही है, अतिक्रमण और भी है, तब तहसीलदार लोगों से बोले कि शिकायत करो, उनको भी तोड़ देंगे। लोगों ने कहा कि क्या जिनके तोड़े हैं, उनकी शिकायत थी, तब तहसीलदार ने बताया कि मंदिर निर्माण की शिकायत थी लेकिन उसके आसपास जो अतिक्रमण दिखा, उसको भी साफ कर दिया। लोगों में नाराजगी इस बात को लेकर थी कि जब मंदिर निर्माण की शिकायत थी तो अन्य मकानों के आगे चबूतरा बगैरह क्यों तोड़े और तोड़ रहे थे तो पूरे मकानों के आगे से क्यों नहीं तोड़े।
कथन
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / संजय कॉलोनी में जेसीबी चली, आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाए