मोरेना

इस्लामपुरा में हुए ब्लास्ट की जांच रिपोर्ट दबाई, 2 सप्ताह बाद भी खुलासा नहीं

– 2 सप्ताह बाद भी खुलासा नहीं, ब्लास्ट बारूद का था या किसी और से
– फॉरेंसिक अधिकारी बोले, जांच रिपोर्ट आने में और लगेंगे दो सप्ताह

मोरेनाNov 07, 2024 / 03:58 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शहर के इस्लामपुरा में ब्लास्ट हो हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया है। लोगों में चर्चा है कि रिपोर्ट को दबाया जा रहा है क्योंकि अधिकारी पूर्व में सिलेंडर से ब्लास्ट होने का बयान जारी कर चुके थे और मलबे में तीन सिलेंडर साबूत मिले इसलिए सिलेंडर से विस्फोट वाली बात तो झूठी साबित हो गई। अब अधिकारी इस गणित में लगे हैं कि ब्लास्ट के कारण में क्या बताया जाए, जिससे पुलिस की नाक बच सके।
यहां बता दें कि 19 अक्टूबर को इस्लामपुरा में गजराज सिंह राठौर के मकान में किराए से रहने वाले जमील खान के हिस्से में ब्लास्ट हुआ जिससे जमीन की पत्नी व बेटी की मौत और आसपास के चार मकान क्षतिग्रस्त हो हुए थे। ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ था कि करीब एक किमी तक मकान व उसमें रहने वाले लोग हिल गए थे। ब्लास्ट के तुरंत बाद ही पुलिस अधीक्षक ने लिखित बयान जारी कर दिया कि ब्लास्ट सिलेंडर फटने से हुआ है। उसी दिन शाम को उन्होंने दूसरा बयान दिया कि सिलेंडर के साथ बारूद से भी विस्फोट हो सकता है, उसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जांच करवा रहे हैं। दूसरे दिन मलबे में जब कोई सिलेंडर फटा हुआ नहीं निकला तो एसपी ने बयान जारी कर दिया फोरेसिंक रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि विस्फोट के कारण क्या रहे। अब ब्लास्ट को हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है। जबकि चर्चा है कि रिपोर्ट को इसलिए दबाया जा रहा है जिससे पुलिस की नाक बची रही।

Hindi News / Morena / इस्लामपुरा में हुए ब्लास्ट की जांच रिपोर्ट दबाई, 2 सप्ताह बाद भी खुलासा नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.