तालाब किनारे मिली थी बोरे में लाश
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 अगस्त को नूराबाद थाना इलाके में छर्रा का पुरा गांव में तालाब के किनारे बोरे में एक शख्स की लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त बाद में उसके परिजन ने बिचौला गांव के रहने वाले मनोज उच्चारिया के तौर पर की थी। लेकिन पत्नी भारती ने मृतक की लाश को देखने के बाद ये बात कह रही थी कि ये लाश उसके पति की नही है जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। यह भी पढ़ें
सुबह-सुबह बदमाश-पुलिस में मुठभेड़, एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली, देखें वीडियो
कॉल डिटेल ने खोला राज
शक के आधार पर पुलिस ने मृतक मनोज की पत्नी भारती की कॉल डिटेल की जांच की तो पाया कि भारती मुरैना के रहने वाले आशुतोष माहौर के टच में है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मृतक मनोज आशुतोष माहौर के कोचिंग सेंटर में जाता दिखाई दिया। इतना ही नहीं मृतक मनोज की कॉल डिटेल में आखिरी बार आशुतोष से ही उसकी बात हुई थी। इस आधार पर पुलिस ने आशुतोष को पकड़कर पूछताछ की तो जो सच निकलकर सामने आया वो हैरान कर देने वाला था। भारती और आशुतोष के बीच अवैध संबंध थे।कंप्यूटर कोचिंग से शुरू हुई ‘लव स्टोरी’
पुलिस ने बताया कि आरोपी आशुतोष मुरैना के वनखंडी रोड स्थित कौशल विकास केंद्र का मैनेजर है और एक-डेढ़ साल पहले भारती यहां कम्प्यूटर सीखने आती थी, तभी से आशुतोष और भारती के बीच अवैध संबंध बन गए। इसी साल मई के महीने में भारती घर से भी भाग चुकी थी और तब भी आशुतोष माहौर का नाम आया था। भारती और आशुतोष के अवैध संबंधों में मनोज रोड़ा बन रहा था इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और आशुतोष ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खौफनाक तरीके से मनोज को मौत के घाट उतारा था। यह भी पढ़ें