मोरेना

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर : तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सरसों और गेहूं की फसलें बर्बाद

– अचानक बारिश के साथ पड़े ओले- सरसों और गेहूं की फसल बर्बाद- एक दर्जन गांवों में तेज बारिश के साथ पड़े ओले

मोरेनाMar 14, 2023 / 06:06 pm

Faiz

पहाड़ों पर बर्फबारी का असर : तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सरसों और गेहूं की फसलें बर्बाद

मध्य प्रदेश के अधिकतर इलाकों में निकली तेज धूप के बाद अचानक शाम होते होते मौसम ने करवट ली है। सूबे के मुरैना जिले में भी सुबह से ही तीखी धूप देखा जा रही थी, लेकिन शाम चार बजे से मौसम में बदलाव हुआ और एकाएक कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले गिरने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।

आपको बता दें कि, मुरैना जिले के अंतर्गत आने वाले सिकरवारी इलाके के करीब एक दर्जन से अधिक गांवों में मंगलवार की शाम को तेज बारिश के साथ ओले गिरे हैं। कृषि जानकारों की मानें तो ओलावृष्टि से सरसों और गेहूं की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।

 

यह भी पढ़ें- माधव नेशनल पार्क में बढ़ेगा बाघों का कुनबा, पन्ना से लाई गई बाघिन दहाड़ते हुए निकली पिंजरे से बाहर, देखें Live Video


20 जिलों के लिए चेतावनी

https://youtu.be/dmGRcRlUHSA

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में एक बार फिर से नए सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं, जिसके चलते बारिश होने और तेज आंधी की चेतावनी जारी कर दी गई है। मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के मुरैना समेत 20 से अधिक जिलों में तेज आंधी के साथ साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके अलावा तीन मौसम सिस्टम सक्रिय होने के कारण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मौसम में भारी बदलाव होंगे। आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान भी सामान्य से कम रिकॉर्ड किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज के मंत्री का अजब बयान : चुनाव लड़ना है तो पालो गाय, कर्मचारियों से हर महीने लें 500 रुपए, वीडियो वायरल

Hindi News / Morena / पहाड़ों पर बर्फबारी का असर : तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सरसों और गेहूं की फसलें बर्बाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.