– जिलेभर के गुरु आश्रमों पर लगे मेले, भंडारों का हुआ आयोजन, सरकारी स्कूलों में भी मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
– अवकाश के चलते कुछ स्कूलों में एक दिन पहले मनाया उत्सव
– मुरैनागांव श्री दाऊजी मंदिर पर उमड़ी जबरदस्त भीड़, लगता रहा जाम
– जिले के एक सैकड़ा से अधिक मंदिर व आश्रमों पर मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
मुरैना. गुरु पूर्णिमां के महोत्सव के अवसर पर रविवार को गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वर: गुरु: साक्षात्परब्रम्हा, तस्मै श्री गुरुवे नम: के श्लोक हर मंदिर व आश्रम पर गूंजते रहे। जिले भर के करीब एक सैकड़ा ंमंदिर व आश्रमों पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले के प्रमुख स्थल किसरोली धाम, करह आश्रम, जड़ेरुआ आश्रम, घिरोंना मंदिर, जूझकी आश्रम, श्रीदाऊजी मंदिर मुरैना गांव एवं शहर के गुफा मंदिर, तपसी बाबा मंदिर एवं जीवाजी गंज पार्क में योग शिविर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिष्यों ने गुरु को पुष्पहार समर्पित कर वंदन किया। मुरैनागांव श्रीदाऊजी मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी। यहां नेशनल हाइवे क्रमांक 552 से लेकर श्रीदाऊजी मंदिर तक करीब एक किमी लंबी दूरी तक सिर्फ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की। जीवाजी गंज में योग गुरु रतीराम शर्मा का शिविर में शामिल महिला- पुुरुषों ने पूजन किया। इस अवसर पर व्यवस्था में श्रीनिवास शर्मा पूर्व सरपंच, राजीव पाठक और मातादीन श्रीवास व्यवस्थापक के रूप में मौजूद रहे।
शहर की खबरें:
Hindi News / Morena / गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु, गुरुर देवो महेश्वर: गुरु: साक्षात्परब्रम्हा, तस्मै श्री गुरुवे नम: