मोरेना

मशीन से भरा जाता है कचरा, उखड़ रहीं लाखों रुपए से बनी सडक़ें, गड्ढों से वाहन चालक, राहगीर परेशान

-शहर भ्रमण के दौरान महापौर भी बोल चुकी हैं कि मशीन से नहीं भरा जाए कचरा, नहीं सुन रहे सफाईकर्मी- अधिकारी
– अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो जाएगीं सडक़ें और जर्जर

मोरेनाDec 12, 2024 / 04:53 pm

Ashok Sharma

मुरैना. शहर की सडक़ों पर एकत्रित कचरे को सफाई विभाग के जिम्मेदार व कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा उठवाया जा रहा है जिसके चलते सडक़ों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। बीते माह शहर की सडक़ों पर भ्रमण के लिए निकली महापौर शारदा सोलंकी ने स्वयं मशीन से कचरा भरते हुए देखा तो उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि मशीन से कचरा न भरा जाए, कर्मचारियों के द्वारा कचरा भरवाया जाए जिससे सडक़ सुरक्षित बनी रहें लेकिन उनके निर्देशों पर अमल नहीं हुआ।
यहां बता दें कि पहले निगम के सफाई अमला द्वारा शहर में जगह-जगह पड़े कचरे के ढेरों को कर्मचारियों द्वारा ट्रॉलियों व डंपर में भरा जाता था लेकिन अब मशीन द्वारा कचरा भरा जा रहा है, इसके लिए निगम में तीन चार जेसीबी किराए पर ली गई हैं। मशीन से कचरा भरने से लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई सडक़ें उखड़ चुकी हैं। बीते माह महापौर शारदा सोलंकी व आयुक्त सतेन्द्र धाकरे पूरे अमले के साथ शहर भ्रमण पर निकले थे, इस दौरान उनको मशीन से कचरा भरते हुए जिम्मेदार मिले तो उन्होंने मौके पर ही निर्देश दिए कि अब मशीन से कचरा नहीं भरा जाएगा, कर्मचाारियों स्वयं कचरा भरेगा क्योंकि मशीन से सडक़ उखड़ रही हैं, सडक़ों में गहरे गड्ढे हो रहे हैं। उसके बाद भी मशीनों से कचरा भरना बंद नहीं किया गया और न ही जिम्मेदारों ने महापौर के निर्देशों को गंभीरता से लिया। निगम में पांच सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मचारी हैं, उसके बाद भी जेसीबी से कचरा भरा जा रहा है।
यहां हुए सडक़ों पर गहरे गड्ढे
शहर की जिन सडक़ों पर डपिंग पॉइंट हैं, वहां से मशीन द्वारा रोजाना कचरा भरा जाता है, वहां गहरे गड्ढे हो गए हैं, वह स्थान एम एस रोड पर भोज भवन, बिजली घर के सामने, नैनागढ़ रोड पर के एस मिल के पास, स्टेट बैंक कॉलोनी के पास, वनखंडी रोड पर श्याम गार्डन के सामने, त्रिवेणी धर्मशाला के पास, एस के टी बगीची के पास, आम पुरा का मुख्य मार्ग,
मिल एरिया रोड, नाला नंबर दो पर गोपीनाथ की पुलिया पालिका बाजार के सामने, चीनी हलवाई के सामने, पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में प्रेमी नर्सिंग होम के पास, गणेश पुरा में छात्रावास के पास सहित अन्य गली मौहल्लों में कई डपिंग पॉइंट हैं जहां से मशीन द्वारा कचरा भरने पर सडक़ उखड़ गई है और गहरे गड्ढे हो गए हैं।
ये भी दिए थे निर्देश
महापौर सोलंकी ने यह भी निर्देश दिए थे कि कचरा पॉइंटों पर जिन अस्पताल, होटल संचालकों द्वारा कचरा फेंका जा रहा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। लेकिन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर नोटिस तक नहीं दिया गया जबकि गरीब ठेले वालों पर चालानी कार्रवाई करके यह दिखाया गया कि निर्देशों का पालन किया गया है।
कथन

Hindi News / Morena / मशीन से भरा जाता है कचरा, उखड़ रहीं लाखों रुपए से बनी सडक़ें, गड्ढों से वाहन चालक, राहगीर परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.