मोरेना

ट्रांसपोर्ट की दुकान के केबिन में चल रहा था जुआ का फड़, निकल गए तीन फाइनेंसर

– दो थानों की पुलिस ने दी दबिश, ट्रांसपोर्टर भी खेल रहे थे जुआ – पांच जुआरी गिरफ्तार, 11150 रुपए की नगदी जब्त

मोरेनाApr 08, 2024 / 04:39 pm

Ashok Sharma

ट्रांसपोर्ट की दुकान के केबिन में चल रहा था जुआ का फड़, निकल गए तीन फाइनेंसर

मुरैना. बैरियर पर फ्लाइओवर के नीचे बस स्टैंड के बगल में स्थित एक ट्रांसपोर्ट में संचालित जुआ के फड़ पर रविवार की शाम को दो थानों की पुलिस ने दबिश दी। मौके से पांच जुआरी गिरफ्तार कर नगदी जब्त की है। आरोपियों में ट्रक ऑपरेटर भी शामिल बताए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि श्रीहरी गुड्स ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से संचालित ऑनलाइन की दुकान के केबिन में जुआ का बड़ा फड़ संचालित हैं। एसपी ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक परिहार व सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को मौके पर दबिश देकर कार्रवाई के निर्देश दिए। दोनों थाना का फोर्स जैसे ही ऑनलाइन की दुकान में घुसा तो वहां काउंटर पर एक व्यक्ति बैठा था और पुलिस अंदर घुसी तो केबिन में कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से आरोपी वासुदेव गुर्जर निवासी विस्मिल नगर, विजय गुप्ता निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पूरनचंद गुप्ता निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, राजीव गुर्जर निवासी विस्मिल नगर, रामलखन शर्मा निवासी कैथोदा को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 11 हजार 150 रुपए जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
– इधर गांधी कॉलोनी से पकड़े दस जुआरी
सिटी कोतवाली पुलिस ने गांधी कॉलोनी की पीपल वाली गली से जुआ खेल रहे आरोपी धर्मेन्द्र जाटव निवासी गांधी कॉलोनी, ब्रजेश तलैया निवासी पीपल वाली गली, सुनील अपोरिया निवासी कुंआ वाली गली गोपाल पुरा, आदर्श जाटव निवासी पीपल वाली गली, योगेश माथुर निवासी पीपल वाली गली, प्रताप जाटव निवासी आमपुरा, ऋषभ बरैया, अनिवेस सेमिल निवासी गांधी कॉलोनी, संदीप जाटव, मोनू जाटव निवासी गांधी कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2800 रुपए जब्त किए हैं।

Hindi News / Morena / ट्रांसपोर्ट की दुकान के केबिन में चल रहा था जुआ का फड़, निकल गए तीन फाइनेंसर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.