मोरेना

हथियारबंद चार बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप से 25 हजार, फिर शराब ठेके से 50 हजार रुपए लूटे

-सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चेहरा ढंककर आए हथियारबंद बदमाश
– मुरैना में बदमाश हावी, बैकफुट पर आई पुलिस

मोरेनाOct 24, 2024 / 11:35 pm

Ashok Sharma

https://videopress.com/v/5TOWlvDl?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true
मुरैना. सरायछौला थाना क्षेत्र में 15 मिनट के अंतराल में हथियारबंद चार बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर पहले पेट्रोल पंप से करीब 25 हजार लूटे और उसके बाद मृगपुरा के पास स्थित शराब ठेके से 50200 रुपए और शराब लूटकर ले गए। लूट की वारदातों के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, उसी के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पिछले कुछ दिनों से मुरैना में अधिकारी हावी है और पुलिस बैकफुट पर आ गई है। बदमाशों ने बानमोर में दिन दहाड़े डॉक्टर को गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया, उसके आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं और अब सरायछौला थाना क्षेत्र में लगातार दो लूटों से पुलिस प्रशासन की किरकिरी हुई है। बुधवार की रात को हथियारबंद चार बाइक सवार बदमाशों ने 8:33 बजे एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक रन सिंह परमार के बेटे राहुल परमार के पेट्रोल पंप पर लूट की। रात को पेट्रोल पंप पर रामेश्वर भदौरिया, नरेश पंडित, कल्ला मौजूद थे। बदमाशा बाइक से पहुंचे और उनको गन पॉइंट पर लेकर गल्ले में रखे करीब 25 हजार रुपए ले गए। पेट्रोल पंप पर ढाई लाख की राशि थी लेकिन उसको शाम सात बजे के करीब पंप मालिक वहां से घर ले गया अन्यथा पूरी राशि को बदमाश समेटकर ले जाते। इसके बाद बदमाश मृगपुरा में स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। शराब ठेकेदार हरवीर गुर्जर के अनुसार बदमाशों ने ठेके पर मौजूद कर्मचारी को गन पॉइंट पर लेकर गल्ले से 50200 रुपए, चार बोतल शराब, छह बोतल बीयर के ले गए। हालांकि पुलिस सिर्फ शराब ले जाने की बात कर रही है। जो पैसे जाने की बात है, उसमें मुनीम ने कुछ घालमेल किया है। सूचना मिलते ही रात को सरायछोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुराने अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली हैं।
कमी खल रही है सीएसपी की
मुरैना सीएसपी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आज 24 दिन बाद भी शासन सीएसपी की व्यवस्था नहीं कर सका है। इसलिए सीएसपी की कमी खल रही है। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था के तौर पर अस्थायी रूप से कैलारस एसडीओपी को सीएसपी का प्रभार दिया है। वह न तो कैलारस में समय दे पा रहे हैं और न मुरैना में। शहर के लिए सीएसपी मुख्य धुरी होता है लेकिन सीएसपी की निष्क्रीयता और क्षेत्र के प्रति ज्यादा जानकारी न होने पर प्रोपर पुलिसिंग नहीं हो पा रही है।
कथन

Hindi News / Morena / हथियारबंद चार बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप से 25 हजार, फिर शराब ठेके से 50 हजार रुपए लूटे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.