जंगली क्षेत्र में 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से बुधवार को क्वारी नदी का जलस्तर बढ़ गया। दोपहर के वक्त बागचीनी क्षेत्र से गुजरी क्वारी नदी के ऊपर बने रपटे के ऊपर पानी पहुंच गया। तकरीबन आधा से एक फीट तक पानी रपटा के ऊपर से बह रहा था।
संबंधिच खबरें Heavy Rain: एमपी में 48 घंटे से भारी बारिश का कहर, सैकड़ों गांव बर्बाद, शहर डूबे, हजारों लोग बेघर Heavy Rain: जबलपुर में बाढ़ में फंसे 11 लोग, गांव बने टापू, शहर में हालात बदतर घरों में भरा पानी
चूंकि एमपी के मुरैना के इस रपटा से नंदपुरा, डाबरपुरा, बराहना, गुढ़ा चंबल, देवगढ़, विंडवा, पंचमपुरा, सरसैनी, उत्तमपुरा-ताजपुर सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में उनके निकलने का यह रास्ता बंद हो गया। लेकिन ग्रामीणों का दुस्साहस ये है कि वे ट्रैक्टर-बाइक सहित पैदल ही दिनभर जोखिम उठाकर इस रपटे को पार कर रहे हैं।