मुरैना के नूराबाद क्षेत्र के चौखूटी गांव निवासी वकील तथा महेंद्र गुर्जर का अपने परिवार में ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पहले इस मामले को पंचायत के जरिए सुलझाने की कोशिश की गई। लेकिन दूसरा पक्ष जमीन देने के लिए तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हुई। बताया जा है कि सुबह वकील गुर्जर तथा महेंद्र गुर्जर का सामने वाले पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग आक्रामक होकर एक दूसरे से भिड़ गए।
यह भी पढ़ें- इस टॉकीज के सामने से शाम के बाद नहीं गुजरते लोग, सुनाई देती हैं शैतानी आवाजें
बताया जा रहा है कि इसमें एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई तो वहीं दूसरे पक्ष की ओर से फथराव किया गया। इस दौरान गोलीबारी की आवाजों से पूरा इलाका गूंज उठा। लोगों में दहशत फैल गई। मारे दहशत के लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। इस दौरान कुछ ग्रामीणोंने हिम्मत जुटाकर नूरावाद थाने को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में लिया।
यह भी पढ़ें- ट्रांसफर होते ही पेड़ पर लटकी मिली TI की लाश, हत्या या आत्महत्या ?
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि एक ही परिवार के लोगों में पुराना जमीनी विवाद भी चला आ रहा है। फिलहाल, इस वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावरों के पास हथियार कंहा से आए, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। हथियार पड़ोसी जिले के हैं या अवैध हैं, इसकी जांच भी की जा रही है।