मोरेना

अस्पताल में स्मोक डिडेक्टर व सेंसर युक्त होगा फायर सेफ्टी सिस्टम

– 63 लाख में तैयार किया जा रहा है गुजराज कंपनी द्वारा सिस्टम

मोरेनाJan 20, 2024 / 03:32 pm

Ashok Sharma

अस्पताल में स्मोक डिडेक्टर व सेंसर युक्त होगा फायर सेफ्टी सिस्टम

मुरैना. जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में स्मोक डिडेक्टर व सेंसरयुक्त फायर सेफ्टी सिस्टम तैयार किया जा रहा है। यहां 63 लाख की लागत से फायर सेफ्टी सिस्टम तैयार किया जा रहा है। म प्र सरकार द्वारा इसको सभी जिला अस्पतालों में तैयार किया जा रहा है। मुरैना जिला अस्पताल का काम गुजरात की कंपनी को दिया है।
यह सिस्टम छह महीने में पूरा करना था लेकिन कंपनी के पास इन्फ्रास्क्चर बड़ा होने पर काम तेजी से किया जा रहा है और कंपनी ने डेढ़ महीने में काम पूरा करने का भरोसा अस्पताल प्रबंधन को दिलाया है। इस सिस्टम में स्मॉक डिडेक्टर और सेंसर रहेगा। इसके तैयार होने पर अस्पताल में कहीं भी आग लगती है, उसको तुरंत डिडेक्ट करते हुए ऑटोमैटिक पाइप लाइनों से पानी सप्लाई शुरू हो जाएगी और आग पर आसानी से काबू पाया जा सकेगा। अस्पताल के मेडिकल वार्डों के आसपास पाइप डाले जा चुके हैं, आगे काम चल रहा है।
कथन
– जिला अस्पताल में फायर सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसका काम गुजरात की कंपनी को मिला है। कंपनी के कर्मचारी पाइप फिटिंग करने में जुटे हुए हैं। इसके तैयार होने से आग लगने पर ऑटोमैटिक पानी की सप्लाई शुरू हो सकेगी।
डॉ. सुरेन्द्र सिंह गुर्जर, आरएमओ, जिला अस्पताल
छह महीने का काम डेढ़ महीने में पूरा करेगी कंपनी
फायर सेफ्टी का काम छह महीने में पूरा करना था लेकिन कंपनी ने काम को गंभीरता से लिया इसलिए डेढ़ महीने में पूरा किया कर दिया जाएगा। कंपनी ने यह काम अस्पताल के पिछले हिस्से से शुरू किया है। मेडिकल वार्डों में काम पूरा करते हुए गैलरी तक पहुंच गया है। यहां पाइप फिट करके साथ ही बेल्डिंग करके ज्वॉइंट किया जा रहा है।

Hindi News / Morena / अस्पताल में स्मोक डिडेक्टर व सेंसर युक्त होगा फायर सेफ्टी सिस्टम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.