छह महीने का काम डेढ़ महीने में पूरा करेगी कंपनी
फायर सेफ्टी का काम छह महीने में पूरा करना था लेकिन कंपनी ने काम को गंभीरता से लिया इसलिए डेढ़ महीने में पूरा किया कर दिया जाएगा। कंपनी ने यह काम अस्पताल के पिछले हिस्से से शुरू किया है। मेडिकल वार्डों में काम पूरा करते हुए गैलरी तक पहुंच गया है। यहां पाइप फिट करके साथ ही बेल्डिंग करके ज्वॉइंट किया जा रहा है।
फायर सेफ्टी का काम छह महीने में पूरा करना था लेकिन कंपनी ने काम को गंभीरता से लिया इसलिए डेढ़ महीने में पूरा किया कर दिया जाएगा। कंपनी ने यह काम अस्पताल के पिछले हिस्से से शुरू किया है। मेडिकल वार्डों में काम पूरा करते हुए गैलरी तक पहुंच गया है। यहां पाइप फिट करके साथ ही बेल्डिंग करके ज्वॉइंट किया जा रहा है।