scriptअस्पताल में बच्चों के वार्ड में लगी भीषण आग, मच गया कोहराम | Fire in SNCU ward of Morena District Hospital | Patrika News
मोरेना

अस्पताल में बच्चों के वार्ड में लगी भीषण आग, मच गया कोहराम

एमपी के मुरैना में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां के जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई है। सबसे बुरी बात तो यह है कि आग बच्चों के वार्ड में लगी है। अस्पताल में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मोरेनाJan 03, 2024 / 04:02 pm

deepak deewan

morena_f.png

बुधवार को बड़ा हादसा

एमपी के मुरैना में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां के जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई है। सबसे बुरी बात तो यह है कि आग बच्चों के वार्ड में लगी है। अस्पताल में लगी आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुरैना जिला अस्‍पताल के SNCU वार्ड में आग लग गई है। SNCU वार्ड में नवजात बच्चों को भर्ती रखकर इलाज किया जाता है। जिला अस्‍पताल के SNCU वार्ड में आग लगने के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बच्चों के अभिभावक और परिजनों में अफरा-तफरी सी मच गई। आग बुझाने के प्रयास शुरु किए गए।
लोगों ने बताया कि जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में आग लगी। मौजूद कर्मचारियों ने आग की लपटें देखकर उसपर काबू करने के प्रयास शुरु करते हुए फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी। दमकल की टीम तुरंत अस्पताल आ पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।
अस्पताल के SNCU वार्ड में आग लगने की खबर सुनकर मां—पिता, परिजनों में हड़कंप मच गया। सभी अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हो उठे। अच्छी बात यह रही भीषण आगजनी के बाद भी बच्चे सुरक्षित रहे। SNCU वार्ड में भर्ती सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में ले जाया गया है।
अधिकारियों के अनुसार मुरैना जिला अस्पताल में भीषण आग लग गई लेकिन बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। अस्पताल में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई लेकिन SNCU वार्ड से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन की एक अन्य बड़ी लापरवाही भी सामने आई। अस्पताल के आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायरी डेट के पाए गए। बताया जा रहा है कि अग्निशमन यंत्र 2023 में 16 अक्टूबर को ही एक्सपायर हो चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच की बात कह रहा है।

Hindi News / Morena / अस्पताल में बच्चों के वार्ड में लगी भीषण आग, मच गया कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो