मोरेना

एमपी के इस गांव में फैला जानलेवा बुखार, सैकड़ों लोग इसकी गिरफ्त में

Fever : 300 से अधिक घरों के किशनपुर गांव में 400 से अधिक लोग बुखार पीडि़त हैं।

मोरेनाNov 15, 2024 / 09:47 am

Avantika Pandey

Fever : जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर स्थित किशनपुर गांव(Kishanpur village) में एक महीने से बुखार फैला हुआ है। हालात यह हैं कि 300 से अधिक घरों के इस गांव में 400 से अधिक लोग जानलेवा बुखार पीडि़त हैं। एक-एक घर में दो से तीन मरीज हैं, जो जिला अस्पताल और प्राइवेट नर्सिंग होम्स, झोलाछाप डॉक्टर्स पर इलाज कराने को मजबूर हैं।
किशनपुर पंचायत मुख्यालय पर फैल रहे बुखार की वजह से गांव में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान त्रस्त हैं। गांव में तकरीबन 20 से अधिक लोग डेंगू बुखार(dengue fever) से पीडि़त हैं, जबकि 200 लोग चिकनगुनियां(chikungunya) और वायरल फीवर के शिकार हैं। गांव में रहने वाले महेंद्र डंडौतिया ने बताया कि हमारे गांव में नवंबर महीने के शुरुआत से बुखार फैल रहा है। 6 नवंबर को एक बार स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी लेकिन लौट गई। तबसे मरीजों की संख्या बढ़कर 400 तक पहुंच गई है।
हालांकि गांव में दोपहर 1.30 बजे डॉ. बृजेश तिवारी के नेतृत्व में 4 लोगों की टीम पहुंची, जिसने उपस्वास्थ्य केंद्र खोला और 10 से 12 मरीजों का चेकअप किया, जिनमें सिर्फ 4 बुखार पीडि़त मिले।

गांव में भेजी थी टीम

fever
डॉ. गिर्राज गुप्ता, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर नूराबाद के मुताबिक, ‘किशनपुर गांव में आज हमने टीम भेजी थी, जिसने एएनएम की मदद से गांव से 10 मरीजों को बुलाकर चेकअप किया। इनमें से सिर्फ 4 बुखार पीडि़त थे। हमने उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।’

Hindi News / Morena / एमपी के इस गांव में फैला जानलेवा बुखार, सैकड़ों लोग इसकी गिरफ्त में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.