किशनपुर पंचायत मुख्यालय पर फैल रहे बुखार की वजह से गांव में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, नौजवान त्रस्त हैं। गांव में तकरीबन 20 से अधिक लोग डेंगू बुखार(dengue fever) से पीडि़त हैं, जबकि 200 लोग चिकनगुनियां(chikungunya) और वायरल फीवर के शिकार हैं। गांव में रहने वाले महेंद्र डंडौतिया ने बताया कि हमारे गांव में नवंबर महीने के शुरुआत से बुखार फैल रहा है। 6 नवंबर को एक बार स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी लेकिन लौट गई। तबसे मरीजों की संख्या बढ़कर 400 तक पहुंच गई है।
हालांकि गांव में दोपहर 1.30 बजे डॉ. बृजेश तिवारी के नेतृत्व में 4 लोगों की टीम पहुंची, जिसने उपस्वास्थ्य केंद्र खोला और 10 से 12 मरीजों का चेकअप किया, जिनमें सिर्फ 4 बुखार पीडि़त मिले।