पढ़े ये खास खबर- अस्पताल के मेडिकल में लगी भीषण आग, लाखों की दवाएं जलकर खाक, देखें वीडियो
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
अंबाह थाना प्रभारी ने दी किसानों को समझाइश
हालात को देखते हुए अंबाह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा कर उन्हें समझाइश देने का प्रयास किया। मौके पर जल उपभोक्ता संथा संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह तोमर ने बताया कि, एसडीएम राजीव समाधिया से बात की तो वे मुख्यालय से बाहर थे। लेकिन उन्होंने मौके पर तहसीलदार को भेजकर किसानों के लिए अतिरिक्त कांटे लगवाने और आधा दर्जन खरीद केंद्र बढ़वाने का प्रस्ताव भेजने की जानकारी दी।
पढ़े ये खास खबर- चित्रकूट में ऐतिहासिक दीपदान मेला, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,ये रहा मुख्य आकर्षण का केन्द्र
किसानों की मांग
आक्रोशित किसानों की मांग थी कि, इलाके में खरीदी केंद्रों की संख्या 20 की जानी चाहिए। पहले से 11 केंद्र काम कर रहे हैं और 5 का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। किसानों का कहना है कि, 12 नवंबर को एसएमएस आने के बाद 15 नवंबर की रात तक तौल नहीं हो सका है। वहीं, रात को बारिश होने से कुछ किसानो का अनाज भी भीग गया है।कुछ किसान तो वापस लौट गए, जबकि एक बुजुर्ग किसान की सर्दी लगने से तबियत खराब हो गई, जिसे पर्याप्त उपचार भी नहीं मिल पा रहा है।