मोरेना

कॉटन फैक्ट्री में काम कर रहे थे कर्मचारी, अचानक भड़की भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

-कॉटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग-डेढ़ करोड़ का माल जलकर खाक-शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना-आग लगने के दौरान काम कर रहे थे कर्मचारी

मोरेनाMay 14, 2022 / 04:32 pm

Faiz

कॉटन फैक्ट्री में काम कर रहे थे कर्मचारी, अचानक भड़क उठी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर सेवा गांव स्थित खेड़ापति सर्जिकल कॉटन इंडस्ट्रीज में शॉर्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, आग में गोदाम में रखा पूरा माल जलकर खाक हो गया है, जिसकी वजह से करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि, जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री चालू थी। वहां पर सर्जिकल कॉटन का माल बनाया जा रहा था। फैक्ट्री में कार्यरत पुरुषोत्तम गोड नामक श्रमिक ने बताया कि, शनिवार की प्रातः 9:30 बजे वो मशीन पर काम कर रहा था कि, अचानक मशीन से शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण तेज चिंगारी निकली और चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया।

 

यह भी पढ़ें- बेकाबू ट्रैक्टर ने 2 बाइकों को मारी जोरदार टक्कर, 9 साल की बच्ची समेत युवक की मौत, 3 अन्य घायल


पांच साल पहले ही शुरु की थी फैक्ट्री

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8asnxr

कर्मचारी ने तत्काल ही फैक्ट्री में कार्य कर रहे अपने अन्य 6 साथियों को बताया, जिन्होंने आग की तेज लपटों से निकल कर अपनी जान बचाई। तथा अपने फैक्ट्री मालिक दिनेश चंद गोयल को मोबाइल पर सूचना दी। फैक्ट्री मालिक ने मौके पर आकर 7 दमकलों को और पुलिस को सूचना दी जहां पर मुरैना बामोर गवालियर से 7 दमकल ने आकर आग पर करीब 2 घंटे में काबू पाया। फैक्ट्री मालिक दिनेश चंद गोयल ने बताया कि, इस आग में उसका करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है उसने यह फैक्ट्री पिछले 5 साल से संचालित होना बताया है।

Hindi News / Morena / कॉटन फैक्ट्री में काम कर रहे थे कर्मचारी, अचानक भड़की भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.