मोरेना

यहां अनोखे ढंग से बिजली बिल वसूल रही कंपनी, बकायदारों के दरवाजे पर तैनात किये हथियारबंद गार्ड!

बिजली कंपनी ने बिल वसूलने के लिये बकायेदारों के घरों पर तैनात किये हथियारबंद गार्ड।

मोरेनाJun 30, 2021 / 08:26 pm

Faiz

यहां अनोखे ढंग से बिजली बिल वसूल रही कंपनी, बकायदारों के दरवाजे पर तैनात किये हथियारबंद गार्ड!

मुरैना/ मध्य प्रदेश में एक तरफ तो सरकार ने बुधवार को बिजली बिल की दरों में 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है, तो वहीं सूबे के मुरैना जिले में बिजली सप्लाई देने वाली विद्युत वितरण कंपनी ने बकाएदारों से बिजली बिल का बकाया वसूलने का अनोखा तरीका निकाला है। विद्युत कंपनी ने बकायेदारों से बिल की राशि वसूलने के लिये उनके घर या दुकान की बिजली कनेक्शन काटने के बाद वहां हथियारबंद गार्ड तैनात कर दिए हैं। हालांकि, गार्ड की जिम्मेदारी ये है कि, वो इस बात का ध्यान रखे कि, बिजली कटने के बाद भी कोई बकाएदार दौबारा कनेक्शन न जोड़ ले और परेशान होकर ही सही, विद्युत कंपनी का बकाया चुका दे। कंपनी के इस तरीके की शहरभर में चर्चा जोरों पर है।

 

पढ़ें ये खास खबर- लापरवाही : बिना मास्क घूम रहे लोगों को जेल ले जा रही थी पुलिस, पुलिस वाहन से कूदकर भाग निकले


कंपनी ने की 35 लाख बिल वसूलने की कवायद

हालांकि, विद्युत कंपनी द्वारा ये कार्रवाई शहर के 5 घरों के खिलाफ ही की है। शहर के इन पांच घरों पर ही 35 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। कंपनी द्वारा इन घरों को कई बार नोटिस भी दिया जा चुका है। हद तो ये कि, कई बार उनका बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया। बावजूद इसके इन पांच घरों के लोग नोटिस और कारर्वाई की अनदेखी करते हुए बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ लेते हैं। इसपर कंपनी ने अब बिल वसूलने के लिए सख्ती बरतते हुए ये तरीका निकाला है। कंपनी द्वारा की गई इस कारर्वाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है।


पहले भी कई अनोखे तरीकों से बकायदारों से बिल वसूल चुकी है कंपनी

ऐसा पहली बार नहीं है कि, विद्युत कंपनी द्वारा बिजली बिल के बकायेदारों से इस अनोखे तरीके से बिल वसूले जाने की कारर्वाई की गी है। इससे पहले भी कई अनोखे तरीकों से बकायेदारों से बिजली बिल की वसूली की जा चुकी है। आइये जानते हैं उन अनोखे तरीकों के बारे में…।

 

पढ़ें ये खास खबर- मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस पर बड़ा हमला : दिग्विजय सिंह को बताया अलगाववाद और आतंकवाद का संरक्षक


-गन लाइंसेंस निरस्त कराने की कार्रवाई

मुरैना विद्युत कंपनी ने पछले दिनों शहर के 100 से अधिक बकाएदारों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की सूची कलेक्टर ऑफिस भेजी थी। विद्युत वितरण कंपनी मुरैना के उप महाप्रबंधक राजेश भदौरिया के मुताबिक, इन अजीबो गरीब अभियानों के तहत बकाएदारों के मन में भय पैदा करके बिजली बिल की वसूली करने की व्यवस्था की जा रही है।


-शहर में लगाए गए बकायदारों के होर्डिंग

इससे पहले मुरैना में ही बिजली कंपनी ने बकाएदारों के नाम के बड़े बड़े होर्डिंग्स शहर भर में लगवा दिए थे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का मुरैना में करोड़ों रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसलिये कंपनी बकाएदारों को शर्मिंदा करते हुए बिल वसूलने का ये अनोखा तरीका निकाला।


-बकायेदारों के घर के बाहर बजाए ढोल

वहीं, प्रदेश के श्योपुर, हरदा जिले में बिजली वितरण कंपनी ने बिल वसूलने के लिए कंपनी के कर्मचारी ढोल-नगाड़े के साथ बिजली बिल वसूलने पहुंचते थे। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य था कि इससे बकाएदारों को शर्मिंदा करते हुए समय पर बिजली बिल जमा कराने के लिये किया।

 

लापरवाही : बिना मास्क घूम रहे लोगों को जेल ले जा रही थी पुलिस, पुलिस वाहन से कूदकर भाग निकले

Hindi News / Morena / यहां अनोखे ढंग से बिजली बिल वसूल रही कंपनी, बकायदारों के दरवाजे पर तैनात किये हथियारबंद गार्ड!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.